Lok Sabha Elections 2024: मिशन 2024 में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुस्लिमों (Muslims) को अपने साथ लाने के लिए अब लगातार प्रयास शुरू कर दिया है. देशभर में 65 ऐसी लोकसभा सीट है जो कि मुस्लिम बहुल्य हैं जहां पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक की भूमिका में होते हैं. ऐसे में इन सीटों पर कैसे जीत अर्जित की जाए इसको लेकर के बीजेपी ने प्लान बनाया है. जहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मुसलमानों के बीच जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को बताएंगे और उनके साथ संवाद करेंगे. उनको बीजेपी की विचारधारा से जोड़ेंगे. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पसमांदा सम्मेलन के जरिए मुसलमानों को अपने साथ लाने की कोशिश कर रही है और सूफी संवाद के जरिए भी अपनी विचारधारा से बीजेपी जोड़ रही हैं.
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि जब हम हर वर्ग जाति और धर्म के लिए कार्य करते हैं तो क्यों ना उनके बीच जाकर उनको अपने काम के बारे में बताएं और उनको अपनी विचारधारा के साथ जोड़ें. बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार लोगों के साथ संवाद करते रहते हैं और उसी कड़ी में हम मुस्लिम समाज में भी जाकर उनके साथ संवाद करेंगे, विपक्ष केवल हमारे मुस्लिम विरोधी होने का भ्रम फैलाता है.
बीजेपी को अल्पसंख्यक समाज का साथ मिल रहा है- अशोक बाजपेयी
वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी ने कहा कि बीजेपी ने बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लिए कार्य किया है. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं से जो लोग लाभान्वित हैं उनसे लगातार संवाद स्थापित रहता है. बीजेपी को अल्पसंख्यक समाज का भी साथ मिल रहा है और मुस्लिम समाज भी इस बार बढ़-चढ़कर वोट करेगा.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी अपना प्रचार प्रसार कर रही है वह ठीक है, लेकिन जो इन्होंने अतीत में किया है उसको कैसे समझाएगी सभी को पता है. उन्होंने क्या किया है और क्या कर रहे हैं जनता बहुत समझदार है चुनाव में पता चलेगा.