Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन की है. पार्टी ने तीन राज्यों में प्रचंड जीत दर्ज की. जिसके बाद बीजेपी की नजर लोकसभा चुनाव 2024 पर है. लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने बचे हैं. ऐसे में बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मूड़ में दिख रही है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने के लिए पार्टी ने गांव चलो अभियान चलाने का निर्णय लिया है. गांव चलो अभियान के जिला संयोजक अमित कुमार वर्मा ने बताया कि पार्टी के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता और कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल जाने के लिए कहा गया है, बल्कि उन्हें रात्रि विश्राम भी उस गांव में करना है.
गांव चलो अभियान के दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धि के बारे में जनता को अवगत कराएंगे. आंकड़ों के मुताबिक बस्ती जनपद में कुल 1285 गांव हैं. इन गांवों में भ्रमण करने के लिए बीजेपी ने विस्तृत कार्ययोजना बनाई है. एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए बीजेपी ने गांव चलो अभियान कार्यक्रम को 6 से 11 फरवरी तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बीजेपी ने इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई है.
बीजेपी का मास्टपर प्लान तैयार
बीजेपी के इस कार्यक्रम पर जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में दौरा करने के क्रम में पार्टी की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. आमतौर पर शहरी क्षेत्र में लोग सरकार की योजना से अवगत होते हैं. मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं, जिसकी जानकारी जनता तक पहुंचाने का वक्त आ गया है. जिलाध्यक्ष ने कहा गांव चलो अभियान के दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रात्रि विश्राम भी उस क्षेत्र में करेंगे.
बहरहाल मिशन 2024 को लेकर बीजेपी एक साथ कई कार्यक्रम को चला रही है. विकसित भारत संकल्प यात्रा, युवा मतदाता सम्मेलन, गांव चलो, नमो एप्प अभियान सहित कई ऐसे कार्यक्रम है, जिससे पार्टी को उम्मीद है कि लोकसभा में 400 पार लगाने में सहायक होगा.
ये भी पढ़ें: Supreme Court के निर्देश पर ज्ञानवापी के सील वजू खाने की हुई सफाई, अंजुमन इंतजामियां मसाजिद ने की थी मांग