UP News: बीजेपी (BJP) की ओर से कराए गए आंतरिक सर्वे की एक रिपोर्ट 'भाजपा के लिए रालोद (RLD) से ज्यादा मुफीद है सुभासपा (SBSP)' नामक शीर्षक से छपी, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सुभासपा से अगर बीजेपी का 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में गठबंधन होता है तो पूर्वांचल की 5 से 6 सीटों पर पार्टी को फायदा पहुंचेगा. रिपोर्ट को पढ़ने के बाद यह कहना समीचीन होगा कि आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट का कोई जमीनी आधार नहीं है, जबकि सच्चाई इस रिपोर्ट से बिल्कुल अलग है.
जमीनी हकीकत जानने के लिए पिछले चुनावों में सुभासपा को जहां-जहां चुनाव लड़ने का अवसर मिला, वहां के प्राप्त मतों की अगर गणना की जाए तो जमीनी हकीकत स्पष्ट रूप से सबके सामने आ जाएगी. आइए हम आपको जमीनी हकीकत से रूबरू कराने का प्रयास करते हैं.
घोसी लोकसभा क्षेत्र में मिले दो लाख से ज्यादा मत
पिछले विधानसभा चुनाव में घोसी लोकसभा की 2 सीट 356- मऊ सदर और 358- रसड़ा विधानसभा का चुनाव सुभासपा ने लड़ा, जिसमें दोनों विधानसभाओं को मिलाकर कुल 205995 (दो लाख पांच हजार नौ सौ पंचानवे) वोट सुभासपा को मिले. इसी प्रकार बलिया लोकसभा की 1 सीट 377- जहुराबाद में114860 (एक लाख चौदह हजार आठ सौ साठ) वोट मिले.
सुभासपा को कहां मिले कितने वोट?
- गाजीपुर लोकसभा की 373- जखनिया में 113378 (एक लाख तेरह हजार तीन सौ अठहत्तर वोट)
- चंदौली लोकसभा की 358- अजगरा और 386- शिवपुर में कुल मिलाकर 179472 (एक लाख उन्यासी हजार चार सौ बहत्तर वोट)
- मछली शहर लोकसभा की 371-जफराबाद में 90620 (नब्बे हजार छ:सौ बीस वोट)
- बस्ती लोकसभा के 311- महादेवा में 83350 (तिरासी हजार तीन सौ पचास वोट)
- सलेमपुर लोकसभा के 357- बेल्थरा रोड और 341- सलेमपुर में कुल 144094 (एक लाख चौवालीस हजार चौरानवे वोट)
- मिश्रिख लोकसभा के 153-मिश्रिख और 161-संडीला में कुल 104282 (एक लाख चार हजार दो सौ बयासी वोट)
- संतकबीर नगर लोकसभा के 314-धनघटा में 72688 (बहत्तर हजार छ:सौ अठासी वोट)
- कुशीनगर लोकसभा के 335-रामकोला और 329-खड्डा में 73375 (तिहत्तर हजार तीन सौ पचहत्तर वोट)
- डुमरियागंज लोकसभा के 302- शोहरतगढ़ में 46599 (छियालीस हजार पांच सौ निन्यानवे वोट)
- महाराजगंज लोकसभा के 318-महाराजगंज सदर में 22395 (बाइस हजार तीन सौ पंचानवे वोट) मिले.
इसी प्रकार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में आजमगढ़ लोकसभा के 352- मेंहनगर में 63625 (तिरसठ हजार छ:सौ पच्चीस वोट) और जौनपुर लोकसभा के 365- शाहगंज में 58656 (अठावन हजार छ:सौ छप्पन) वोट मिले. वहीं विधानसभा उपचुनाव 2019 में अंबेडकरनगर लोकसभा की 280- जलालपुर में 9040 (नौ हजार चालीस) मत प्राप्त हुए.
इन सीटों पर सुभासपा नहीं लड़ी चुनाव
ऐसे में अब तक 15 लोकसभा की कुल 20 विधानसभाओं में चुनाव के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को कुल 1382429 (तेरह लाख बयासी हजार चार सौ उन्तीस) मत प्राप्त हुए हैं, जबकि शेष 15 लोकसभाओं लालगंज, वाराणसी, भदोही, गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, कैसरगंज, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, और राबर्ट्सगंज में सुभासपा को चुनावों में पार्टिसिपेट करने का अवसर नहीं मिला.
यूपी के सभी जिलों में काम कर रही सुभासपा
यह कहना कतई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वर्तमान परिवेश में सुभासपा का संगठन जिस प्रकार यूपी के सभी जिलों में काम कर रहा है, उसके हिसाब से 'आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट' कहीं नहीं टिकती. सुभासपा आज की तारीख में 29 लोकसभा यूपी में और 16 लोकसभा बिहार में अपने संगठन के बदौलत भारी उलटफेर करने का माद्दा रखती है. इस वजह से आने वाले समय में सुभासपा की इस प्रासंगिकता को सभी को स्वीकार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा ने किया सर्वे, ओम प्रकाश राजभर इस तरह बढ़ाएंगे BJP की टेंशन?