Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है लेकिन बावजूद इसके उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जिस करारी हार का सामना करना पड़ा है उससे पार्टी अब तक उबर नहीं पा रही है. प्रदेश में सिर्फ बीजेपी की सीटें ही कम नहीं हुई बल्कि वोट प्रतिशंत में भी खासी गिरावट आई है. वीआईपी सीटों पर भी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. जो बीजेपी के लिए डबल झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने का दम भरने वाली बीजेपी 33 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई. बीजेपी को सबसे बड़ा झटका यूपी से ही लगा है. आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2019 के मुकाबले 2024 में बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी काफी गिरावट आई है. बीजेपी इन सीटों को जीत तो गई लेकिन फिसली बार की तरह उन्हें भर-भर कर वोट नहीं मिल पाया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछली बार जितने वोट मिले थे वो नहीं मिल पाए.
बीजेपी का जिन सीटों पर वोट गिरा उनमें प्रदेश की वाराणसी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली और लखनऊ जैसी वीआईपी सीटें भी शामिल हैं. बीजेपी के वोटों में सबसे ज़्यादा मथुरा सीटों पर झटका लगा है. जहां से हेमा मालिनी तीसरी बार सांसद चुनी गई हैं. आंकड़ों के मुताबिक-
बीजेपी के वोट में आई गिरावट
- मथुरा से बीजेपी सांसद हेमामालिनी को 2019 में 671293 वोट मिले थे लेकिन इस बार उन्हें 510064 वोट मिले. इस तरह इस सीट पर उनके पक्ष में 161229 वोट कम मिले.
- गोरखपुर में भी बीजेपी के वोट में गिरावट आई. सांसद रवि किशन को इस बार 585834 वोट मिले जबकि पिछले बार 717122 वोट मिले थे. इस सीट पर कुल 131288 वोट कम हुए.
- अमेठी से स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा उन्हें साल 2024 में उन्हें 372032 वोट मिले, जबकि पिछली बार 468514 वोट मिले थे. इस तरह अमेठी 96482 कम हुए.
- इलाहाबाद सीट बीजेपी को पिछली बार 494454 मिले थे, इस बार बीजेपी को 403350 वोट मिले और 91104 वोट कम हो गए.
- गाजियाबाद में बीजेपी के 2019 में 944503 वोट मिले, इस बार 854170 वोट मिले. यहाँ कुल 90333 वोटों में गिरावट आई.
- वाराणसी लोकसभा सीट पर पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 में 674664 वोट मिले, जो इस बार घटकर 612970 हो गए. इस सीट पर कुल 61694 कम वोट बीजेपी को मिले.
- सुल्तानपुर में बीजेपी को पिछले चुनाव में 459196 वोट मिले थे, इस बार 401156 वोट मिले, कुल मिलाकर 58040 वोट कम रहे.
- मेरठ में बीजेपी को पिछली बार 586184 वोट मिले थे, इस बार 546469 वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी के 39715 वोट कम हुए.
- फैजाबाद सीट पर पिछली बार बीजेपी को 529021 वोट मिले थे. इस बार 499722 वोट मिले और 29299 वोट कम हो गए.
- लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह को पिछली बार 633026 वोट मिले थे इस बार 612709 वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी के 20317 वोट कम हुए.
'1-2 महीने में मर जाएंगे अवधेश प्रसाद, अयोध्या में जानकर हारी BJP', जगद्गुरु परमहंस आचार्य