Brij Bhushan Sharan Singh News: बीजेपी सांसद  बृजभूषण शरण सिंह के सुर इन दिनों नरम नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने उनके टिकट का एलान नहीं किया है, जिसके लेकर बृजभूषण ने कहा कि मेरे टिकट की घोषणा नहीं होना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है. वहीं उन्होंने हंसते हुए कहा कि मेराट टिकट आपकी वजह से नहीं हो रहा है. 


कैसरगंज के बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को दिल्ली से अयोध्या होते हुए गोंडा पहुँचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के चचेरे भाई कुंवर आनंद विक्रम सिंह के निधन पर उनके परिजनों से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और टिकट मिलने में देरी के सवाल पर भी जवाब दिया. 


टिकट कटने के सवाल पर कही ये बात
बृजभूषण ने कहा, ये आप लोगों का विषय नहीं है मेरा विषय है. हम भारतीय जनता पार्टी से बड़े तो नहीं हैं. हो सकता है कि इसके पीछे पार्टी की कोई रणनीति हो अगर अभी तक हमारी लिस्ट में नाम नहीं है तो हमारी चिंता है आपकी चिंता नहीं है आप लोग परेशान होने की जरुरत नहीं है. 


कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि चुनाव हुए सब अपनी-अपनी बात रखते हैं राहुल गांधी भी रख रहे हैं. बीजेपी सांसद इन दिनों मुस्लिमों से भी मुलाकात कर रहे हैं इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कभी धर्म या मजहब का राजनीति नहीं की है. 


नेताजी ने कराई थी मेरी गिरफ्तारी
बीजेपी सांसद ने कहा, मैंने कभी मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की है मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो साल 1989 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी और स्वर्गीय मुख्यमंत्री मुलायम सिंह जी ने सबसे पहले मेरी गिरफ्तारी कराई थी.


उन्होंने कहा- मैं एक ऐसा आदमी हूं कि सीबीआई ने विवादित ढांचा गिराने जाने के बाद सबसे पहले मेरी गिरफ्तारी की थी. उस समय भी मैं मुसलमान के यहां जाता था और मुलायम सिंह जी जब तक जिंदा रहे तब तक मेरा और उनका बहुत अच्छा संबंध रहा. हर बात को राजनीति से जोड़कर के मत देखिए.


UP Weather Today: सावधान! यूपी में लू का कहर, इन जिलों में यलो अलर्ट जारी, अभी और जलाएगी गर्मी