Lok Sabha चुनाव के बाद BJP और BSP का होगा अलायंस? आकाश आनंद ने कर दिया बड़ा दावा
UP Lok Sabha Chunav 2024: बहुजन समाज पार्टी अकेले इस चुनाव को लड़ रही है. ऐसे में यूपी की लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है. बसपा के कई प्रत्याशी एनडीए हो या इंडिया दोनों अलांइस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं.
![Lok Sabha चुनाव के बाद BJP और BSP का होगा अलायंस? आकाश आनंद ने कर दिया बड़ा दावा Lok Sabha Elections 2024 BSP leader Akash Anand on alliance With BJP after UP Lok Sabha Chunav Lok Sabha चुनाव के बाद BJP और BSP का होगा अलायंस? आकाश आनंद ने कर दिया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/72cf904cbe98b11df7bbb7a03e1c11c31713936098305664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग होनी है. दूसरे चरण का चुनावी शोर थम गया है. इस बार बसपा की ओर से मायावती के भतीजे और पार्टी कोअर्डिनेटर आकाश आनंद पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में चुनाव के बाद बसपा की आगे की रणनीति को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बहुजन समाज पार्टी चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है.
इन तमाम सवालों और पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर आकाश आनंद ने खुल कर बात की है. बीबीसी से बात करते हुए मायावती के भतीजे ने बताया ने कि चुनाव के बाद बसपा की क्या रणनीति होने वाली है. बीजेपी के गठबंधन के सवाल पर आकाश आनंद ने कहा कि हमारा आखिरी लक्ष्य यही है कि हम किसी तरह राजनीतिक पॉवर में आ जाएं, ताकि हम अपने समाज के लिए काम कर सकें.
बीजेपी से गठबंधन पर बोले आकाश आनंद?
बसपा नेता से जब ये पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी चुनाव के बाद किसी के साथ जा सकती है तो उन्होंने कहा कि हम जाएंगे नहीं. हम इस्तेमाल करना जानते हैं और हम उनका इस्तेमाल करेंगे. इसका मतलब ये हैं कि हम अपनी विचारधारा से और सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेंगे. हम उनका इस्तेमाल करेंगे ताकि हम अपने लोगों के लिए काम कर सकें.
आकाश आनंद ने इस लोकसभा चुनाव में बसपा के चुनाव प्रचार की पूरी तरह से कमान संभाली हुई हैं. पिछले एक महीने से वो लगातार क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार के लिए जुटे हुए हैं. उनके भाषण में आक्रामकता देखी जाती है वो बीजेपी, सपा और कांग्रेस सभी पर जमकर हमले करते दिखाई देते हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाया है. आकाश आनंद का कहना है कि वो मायावती को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.
बहुजन समाज पार्टी इस लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ रही है. बसपा ने न तो एनडीए और न ही इंडिया गठबंधन के साथ अलाइंस किया है. बसपा के अकेले मैदान में आने से यूपी की लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है. बसपा ने कई सीटों पर ऐसे प्रत्याशी खड़े किए हैं जो एनडीए और इंडिया दोनों के लिए परेशानी बन रहे हैं.
रामलला के दर्शन कर नामांकन करेंगे राहुल और प्रियंका! अमेठी-रायबरेली में इस दिन भरेंगे पर्चा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)