BSP का दावा धनंजय सिंह की पत्नी का नहीं काटा टिकट, अब किया चौंकाने वाला खुलासा
Lok Sabha Elections 2024: बसपा ने धनंजय सिंह के आरोपों को निराधार और झूठ बताया है. उन्होंने कहा कि श्रीकला रेड्डी ने ख़ुद ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
Lok Sabha Elections 2024: जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट कटने के बाद धनंजय सिंह ने बहुजन समाज पार्टी पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि मैं चुनाव मैदान से पीछे नहीं हटा हूं. जिस पर अब बसपा की ओर से सफाई आई है. बसपा नेता घनश्याम चंद्र खरवार ने कहा कि श्रीकला रेड्डी ने ख़ुद ही चुनाव लड़ने से इनकार किया था.
बसपा वाराणसी मंडल के कॉर्डिनेटर पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने धनंजय सिंह के आरोपों को निराधार और झूठ बताया. उन्होंने कहा कि बसपा ने शाम को ही उनके केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया था. इसके बाद अपने प्रेस में भी ये बात रखी थी कि श्रीकला रेड्डी का टिकट फाइनल है. सोशल मीडिया पर अफवाह लेकर भी हमने पांच बजे उनसे करीब डेढ़ घंटे बात भी की थी और पूछा था कि आप पर किसी तरह को कोई दबाव तो नहीं है आप चुनाव में बैठ तो नहीं जाएंगे?
धनंजय सिंह के आरोपों पर दिया जवाब
बसपा नेता ने कहा कि धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी ने अपने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कसम खाई थी कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी. लेकिन, देर रात धनंजय सिंह का फोन बसपा के मडंल कोअर्डिनेटर रामचंद्र गौतम जी के पास आया और उन्होंने छूटते ही कहा कि हम चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. हम अपना पर्चा वापस ले लेंगे. हमारे ऊपर पर परिवार का दबाव हैं. इस बात से साफ हो जाता है कि उन पर कोई ऐसा प्रेशर था, जिसकी वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.
बसपा नेता घनश्याम ने कहा, श्रीकला रेड्डी जी का टिकट फाइनल था. उन्होंने खुद ही चुनाव लड़ने से इनकार किया और जब उन्होंने मना किया तब हमने अपना नया उम्मीदवार खोजा. एक मई को उनका नामांकन कराया गया था हमारे सारे कार्यकर्ता लगे हुए थे और एकाएक इस तरह की बात करना संकेत देता है कि उन पर दबाव था.
बसपा नेता ने कहा कि श्रीकला रेड्डी के इनकार के बाद बहनजी ने आदेश से हमने श्याम सिंह यादव का पर्चा दाखिल कराया है. हमें विश्वास हैं 2019 की तरह 2024 में जीत हासिल करेंगे.
बता दें कि श्रीकला रेड्डी का टिकट कटने के बाद धनंजय सिंह ने कहा कि बसपा ने पहले भी कई बार धोखा दिया है. बसपा झूठ बोल रही है. धनंजय सिंह ने कहा कि मैं कभी किसी दबाव की राजनीति नहीं करता हूं. दरअसल बसपा ने जिस तरह नामांकन के आखिरी दिन जौनपुर से उम्मीदवार बदला उसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.
पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव को कहा मुस्लिमों का 'मीर जाफर', कहा- वो BJP को हराना नहीं चाहते