Lok Sabha Elections 2024: चंद्रशेखर आजाद बिगाड़ देंगे बसपा का समीकरण? इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज
UP News: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) ने कहा कि कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाना ही आजाद समाज पार्टी का मुख्य मकसद है.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में बिजनौर के धामपुर में निजी मैदान में आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने भीड़ जुटा कर एक बार अपनी ताकत का अन्य पार्टियों के लिए लोहा मनवाने का काम किया है. सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी चीफ ने रैली में अपनी सियासी ताकत दिखाई.
चंद्रशेखर आजाद ने कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाना ही आजाद समाज पार्टी का मकसद बताया. बिजनौर के धामपुर में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) यूनिट बिजनौर की ओर से बहुजन समाज के महानायक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के तौर पर बिजनौर के धामपुर में निजी इंटर कॉलेज के मैदान में रैली का आयोजन किया गया. इस मैदान में सामाजिक न्याय विशाल रैली और संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
फिरकापरस्त ताकतों का सामना करने को तैयार
इस सभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाना ही आजाद समाज पार्टी का मुख्य मकसद है. उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए ही देश की फिरकापरस्त ताकतों का सामना करने को तैयार है. यदि सभी ने उन्हें सपोर्ट किया तो वह देश की राजनीति ही बदलकर रख देगें. इस रैली में जुटी सैकड़ों की भीड़ देखकर चंद्रशेखर आजाद मंच से खुश नजर आए.
नगीना से चुनाव लड़ सकते हैं चंद्रशेखर
बता दें कि बिजनौर में दो लोकसभा सीट है, जिसमें बिजनौर और नगीना (एससी) सीट है. चंद्रशेखर आजाद को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि वह नगीना सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने के पूरे मूड़ में है. ऐसे में नगीना सीट इस बार चुनावी माहौल के हिसाब से बेहद दिलचस्प होगी. इस समय नगीना सीट से बसपा के गिरीश चंद्र सांसद हैं.
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटों की हुई रिहाई, जानें- किसे सौंपी गई कस्टडी