Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बीजेपी के सबसे व्यस्त स्टार प्रचारकों में से एक साबित हुए हैं. सीएम धामी ने 60 दिनों में धामी ने देशभर में 204 चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सीएम धामी ने उत्तराखंड में 109 तो देश के विभिन्न राज्यों में 95 बड़ी जनसभाएं और रोड शो में शिरकत की. इतना ही नहीं देश के तमाम राज्यों में सीएम धामी की डिमांड रही तो वहीं तेलंगाना में एक बार प्रचार के बाद दोबारा सीएम धामी को बुलावा आया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता का ग्राफ देश भर में तेजी से बढ़ा है. जिसकी वजह देवभूमि में समान नागरिक संहिता कानून, सख्त नकल विरोधी कानून, सख्त धर्मांतरण कानून, सख्त दंगा नियंत्रण कानून जैसे कुछ बड़े फैसले माने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी ने भी लोकसभा चुनाव के अपने मेनिफेस्टो में समान नागरिक सहिंता को देश में लागू करने को गारंटी के रूप में शामिल किया. छोटे राज्य का मुख्यमंत्री होने के बावजूद जिस तरह के बड़े और अहम निर्णय धामी ने लिए उसे बीजेपी आलाकमान ने भी भुनाने में कसर नहीं छोड़ी.
60 दिन के अंदर किए 204 कार्यक्रम
बता दें कि देश में लोकसभा चुनावों में सीएम धामी ने 60 दिन के अंदर ताबड़तोड़ 204 कार्यक्रम देशभर में किए. इनमें नामांकन कार्यक्रम से लेकर रोड शो, रैली और जनसभा शामिल रहीं. सीएम धामी की जनसभाओं में हजारों की संख्या में युवाओं, महिलाओं की भीड़ उन्हें सुनने के लिए पहुंची.
सीएम धामी ने इन राज्यों में किया चुनाव-प्रचार
सीएम धामी ने तेलंगाना सहित दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, बंगाल, मुंबई, झारखंड और उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में प्रचार किया. मुख्यमंत्री धामी के साथ उनके चुनावी कोऑर्डिनेटर के रूप में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला भी हर पल उनके साथ मौजूद रहे.
चार धाम यात्रा में VIP दर्शन पर 10 जून तक बढ़ी रोक, जानें क्या है सरकार की नई गाइडलाइन