'दंगाइयों का महिमामंडन...आतंकियों के मुकदमे वापस', सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला
CM Yogi Kannauj Rally: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में चुनावी सभा में कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो देश में फिर आतंकवाद और नक्सलवाद का दौर शुरू हो जाएगा.
!['दंगाइयों का महिमामंडन...आतंकियों के मुकदमे वापस', सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला Lok Sabha Elections 2024 CM Yogi Adityanath Kannauj Rally Attack Akhilesh Yadav to glorify rioter ANN 'दंगाइयों का महिमामंडन...आतंकियों के मुकदमे वापस', सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/014caa50cc87e3583a0d47282424d7381715437605437487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार (11 मई) को कन्नौज, कानपुर व उन्नाव में जनसभा की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक, रमेश अवस्थी, साक्षी महाराज तथा अकबरपुर से देवेंद्र सिंह 'भोले' को जिताने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस व इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कन्नौज में अखिलेश यादव को खूब खरी सुनाई.
सीएम योगी ने कहा कि कन्नौज में इंडिया गठबंधन को प्रत्याशी नहीं मिल रहा था, इसलिए वे चुनाव लड़ रहे हैं. पहले एक को टिकट दिया, फिर उसका टिकट काट दिया. दूसरे को दिया तो वह मैदान छोड़कर भाग गया, तीसरे की घोषणा की तो वह मना कर दिया. जब कोई नहीं मिला तो सपा अध्यक्ष कह रहे हैं कि सेवा करना चाहता हूं. इनके पास जब मौका था तब कन्नौज की इत्र में बदबू फैलाने का काम कर रहे थे. यह मुख्यमंत्री आवास बुलाकर दंगाइयों का महिमामंडन करते थे.
कन्नौज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आमजन से आह्वान किया कि घर-घर जाकर कहिए कि हमें रामभक्त चाहिए, रामद्रोही नहीं. सीएम ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे. तब सपा के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे. इनके समय में अयोध्या में आतंकी हमला हुआ था, यह लोग आतंकियों के मुकदमे वापस लेते थे. कांग्रेस ने देश और सपा ने यूपी की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया. यह फिर मिलकर जोर आजमाइश करना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो देश में फिर आतंकवाद और नक्सलवाद का दौर शुरू हो जाएगा. कांग्रेस ने सबसे पहले भारतीय संविधान में संशोधन करते हुए अभिव्यक्ति की आजादी को रौंदने का कार्य किया था. उन्होंने कहा कि कानपुर को मां गंगा के आशीर्वाद से उर्वरता और उद्यमिता का वरदान मिला है. ये क्रांति धरा होने के साथ ही देश के विकास की ऊर्जा की भूमि भी है. विपक्षियों पर हमलावर सीएम योगी ने कहा कि इंडिया गठबंधन नकारात्मक राजनीति के कारण अपनी विश्वसनीयता खो रहा है. इनको पाकिस्तान के हितों और आतंकियों पर दायर मुकदमों को वापस लेने की चिंता होती है. यह चाहते थे कि जैसे भी हो, अयोध्या में राममंदिर का निर्माण न हो.
यह जनता का खून चूसते हैं- सीएम योगी
उन्नाव में सीएम योगी ने कहा कि राम भक्त की राजनीति राष्ट्र के लिए होती है. वहीं रामद्रोहियों की राजनीति परिवार के लिए होती है. वह अपने परिवार से ज्यादा कुछ नहीं सोचते हैं. समाजवादी पार्टी ने अपने ही परिवार के लोगों को टिकट दिया है. वर्तमान में यह पांच सीटों पर लड़ रहे हैं. अभी इनके बच्चे और नाती पोते होने दीजिये, वह भी चुनाव लड़ेंगे. यह जनता का खून चूसते हैं. वहीं जब राजनीति राष्ट्र के लिए होती है तो दुनिया में देश का सम्मान होता है. सीएम ने कहा कांग्रेस के बुद्धिदाता कहते हैं कि राम मंदिर देश के अंदर नहीं बनना चाहिये था. समाजवादी पार्टी कहती है राम मंदिर बेकार बना है. यह बात ये क्या किसी मस्जिद के लिए कह सकते हैं. यह ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि इनमें इतनी हिम्मत ही नहीं है. राम मंदिर पर उंगली उठाने वाले ये रामद्रोही हैं. आज अयोध्या में दीपोत्सव, मथुरा-वृंदावन में रंगोत्सव, काशी में देव दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)