CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बदायूं पहुंचे जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव को लेकर एक बार फिर से तंज कसा है. सीएम योगी ने कहा कि चाचा (शिवपाल यादव) पर उम्र का ज्यादा बोझ आ गया है. इसलिए उन्होंने यहां से पलायन का रास्ता अपना लिया है. वहीं उन्होंने बार-बार प्रत्याशी बदलने को लेकर भी सपा पर हमला किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आपने देखा होगा, पहले एक प्रत्याशी को टिकट दिया..फिर लगा कि वो बदायूं के अखाड़े में फिट नहीं होगा तो उसे मना कर दिया गया..फिर चाचा को दिया..तो चाचा पर उम्र का लगता है ज्यादा बोझ आ गया चाचा ने पलायन का रास्ता अपना लिया, अब भतीजे पर विश्वास करने का प्रयास हुआ है लेकिन भतीजे के पांव पहले ही उखड़ चुके हैं."
सपा अध्यक्ष पर भी साधा निशाना
सीएम योगी ने इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि 'इसलिए बहनों और भाइयों कई क्षेत्रों में ये (समाजवादी पार्टी) एक-दो बार नहीं तीन-तीन बार प्रत्याशी बदल चुकी है. अभी आपने देखा होगा तीन दिन पहले ही शाहजहांपुर में सपा ने फिर से प्रत्याशी बदल दिया. नामांकन के आखिरी दिन ही उम्मीदवार को बदल दिया गया. इससे पहले रामपुर, मेरठ में भी इसलिए जनता जनार्दन कह चुकी है कि प्रत्याशी बदलने से कुछ नहीं होने वाला है. पुराना जितना भी लेखा-जोखा है उसका हिसाब जनता जनार्दन फिर से इस चुनाव में करने वाली है.
दरअसल बदायूं में समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया था लेकिन फिर उनका टिकट बदलकर अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव को उम्मीदवार बना दिया. हालांकि सपा अध्यक्ष के इस फ़ैसले से शिवपाल यादव कभी खुश दिखाई नहीं दिए, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे आदित्य यादव के नाम को आगे बढ़ाया, अखिलेश यादव ने उनकी बात मान ली और एक बार फिर बदायूं से उम्मीदवार बदलते हुए आदित्य को प्रत्याशी बनाया है.
समाजवादी पार्टी अब तक यूपी में कई सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल चुकी है. सपा एक सीट पर एक बार नहीं बल्कि दो से तीन बार तक उम्मीदवार बदल चुकी है. इनमें बदायूं समेत मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, कन्नौज जैसी सीटें शामिल हैं.