Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व प्रमाण-पत्र दिए. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से मिशन 24 के लिए भी चुनावी शंखनाद फूंक दिया है. सीएम योगी ने इस दौरान पाकिस्तान को लेकर बड़ा दावा किया है. सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 1947 में एक देश, भारत का विभाजन कर एक पाकिस्तान बना और एक देश, अंग्रेजों से गुलामी की बेड़ियों से तोड़कर खुद को स्वतंत्र किया था. एक भारत है जो 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देता है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान है, अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भूखे-नंगों की तरह गली-मोहल्लों में छपटामारी कर रहा है, ये पाकिस्तान की दुर्गति है.


इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 9 साल बेमिसाल रहे हैं, पिछले 9 साल में नए मानक पीएम मोदी ने गढ़े हैं. पीएम मोदी का जो स्वागत हुआ अमेरिका में वो 140 करोड़ भारतीयों को दुनिया के गौरवशाली होने का अवसर प्राप्त हुआ. पीएम मोदी को स्रर्वोच्य नागरिक अवार्ड से सम्मनित किया गया और भारत को दुनिया संकटमोचक के रूप में देखती है. वहीं सीएम ने वाराणसी के विकास के बारे में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी में रेल सड़क मार्ग में सुगम हुआ है, जाम से निजात मिली है. फॉर लेन और सिक्स लेन से वाराणसी को जोड़ा गया है.


वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने कभी भी योजनाओं को किसी पर्सनल जाति के लिए नहीं दिया है. पीएम मोदी ने नारा दिया है सबका साथ सबका विकास. पीएम मोदी के कार्यकाल में सबसे अधिक एम्स बनाए गए और एयरपोर्ट बनाए गए. आज पाकिस्तान अपने भुखमरी-गरीबी पर आंसू बहा रहा है और भारत तरक्की कर रहा है ये सब पीएम मोदी के ही कारण हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष पीएम मोदी के साथ षड्यंत्र रचने के लिए एक साथ बैठक कर रहे हैं. हम सब मिलकर 2024 में एक साथ खड़े होंगे और यूपी के सभी लोकसभा सीट पर विजय बनाने का काम करेंगे.


Watch: वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना