UP Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन का हाल कुछ ऐसा हुआ है कि कारवां बनने से पहले साथी बिछड़ने लगे हैं. जहां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा आमने सामने रहे, वहीं यूपी में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर बनती दिख रही है. ये दिखाता है कि लोकसभा चुनाव के लिए बने गठबंधन में शामिल दलों के बीच कैसे कांग्रेस तालमेल बनाने में विफल हो रही है. इसका एक और उदाहरण न्यूज एंकरों का बहिष्कार भी है.


विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की समन्वय समिति ने 13 सितंबर को 14 न्यूज एंकर के बहिष्कार का निर्णय लिया था. गठबंधन की मीडिया कमेटी ने इन पत्रकारों के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने और उनके द्वारा होस्ट चर्चाओं में अपना प्रतिनिधि नहीं भेजने का फैसला किया. लेकिन, सपा ने अब इसे मानने से इनकार करते हुए बहिष्कार को वापस ले लिया हैय सपा ने अपने प्रवक्ताओं को सभी न्यूज चैनलों में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं. 


सपा को रास नहीं आई ये बात


जानकर बताते हैं कि मध्य प्रदेश चुनाव के दौरान सबसे पहले इस लाइन को कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से तोड़ दिया गया. उन्होंने गठबंधन की ओर से प्रतिबंधित एक एंकर को न सिर्फ साक्षत्कार दिया, बल्कि उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये बात गठबंधन में शामिल दल सपा को रास नहीं आई है. उसने इस पर न सिर्फ निशाना साधा बल्कि सभी ऐसे बैन एंकरों के साथ डिबेट के लिए अपने दरवाजे खोल दिए. 


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दिखे मतभेद


सपा ने अपने प्रवक्ताओं को सभी चैनल में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं. मतलब, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सपा के साथ बड़ा खेल कर दिया. उसके बाद दोनों दलों के रिश्ते खराब होने लगे. सपा ने कांग्रेस से यहां पर समझौता न होने पर अकेले दम पर तकरीबन 69 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खुद चुनावी कमान संभाली. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के साथ कांग्रेस को जमकर कोसा और जातीय जनगणना में सबसे बड़ा रोड़ा अटकाने वाला सिद्ध करने में जुटे रहे. 


सपा के साथ गठबंधन के पक्षधर नहीं?


अभी हाल में कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर पुराने पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में भी ज्यादातर लोग सपा के साथ गठबंधन के पक्षधर नहीं हैं. उन लोगों ने पिछले अनुभव को देखते हुए सपा के साथ समझौता करने से मना किया है. सपा के प्रवक्ता सुनील साजन कहते हैं कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन के बने नियम को नहीं मान रही है तो वह सहयोगी दलों से कैसे अपेक्षा रखती है. कांग्रेस की सोच बीजेपी से मिलती-जुलती है. छोटे दलों को समेट कर रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है. सामूहिक फैसले मानने की जिम्मेदारी सभी की है.


बीजेपी ने ली चुटकी


कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी कहते हैं कि इंडिया गठबंधन के सभी राजनीतिक दल सामूहिक रूप से निर्णय का अनुपालन करेंगे. ऐसे में सपा के छुटभैया नेता व प्रवक्ता के वीडियो बयान जारी करने से लक्ष्य कमजोर होगा. सपा के नेतृत्व को इनके बयानों पर रोक लगानी चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता समीर सिंह ने कांग्रेस और सपा की रार पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि यह स्वार्थ के लिए गठबंधन बना है. भ्रष्टाचार बचाने के लिए बना था. यह धरातल पर नहीं आयेगा. 


क्षेत्रीय दल अपने-अपने राज्य में मजबूत


राजनीतिक विश्लेषक वीरेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल क्षेत्रीय दल अपने-अपने राज्य में मजबूत हैं. कांग्रेस को तालमेल बिठा पाने में बहुत मुश्किल होगी. कांग्रेस के कुछ नेता यूपी में सपा के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो बसपा के साथ मेलजोल बढ़ाने में लग गए थे. लेकिन, मायावती ने एक्स पर लिखा, एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में चाहे बीजेपी जीत जाए, लेकिन कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए. 


रालोद में भी नाराजगी?


इससे बसपा के साथ गठबंधन की गुंजाइश भी खत्म होती दिखाई दे रही है. ऐसे ही रालोद राजस्थान में भले ही एक सीट पाकर कांग्रेस के खिलाफ कुछ न बोल रहा हो. लेकिन, उसके नेता भी अंदर खाने में कांग्रेस से खुश नहीं हैं. इस कारण उन्होंने भी पश्चिम यूपी में एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर अपनी तैयारी की बात कही हैय वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक रतनमणि लाल कहते हैं कि कोई भी दल जहां मजबूत है, वह हावी रहना चाहेगा. वह अपनी जमीन पर कांग्रेस को इंट्री नहीं करने देना चाहती है. यह बात हर राज्य में लागू है.


कांग्रेस राष्ट्रीय दल होने के कारण इंडिया गठबंधन में शामिल दलों से अपने को सबसे ऊपर रखना चाहती है. बंगाल, केरल, तमिलनाडु, यूपी और बिहार के क्षेत्रीय दल अपने राज्य में मजबूत हैं. यहां कांग्रेस को इनके सामने हावी रहने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ेगा. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे आपसी कटुता बढ़ने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- 


IND vs AUS Final: कुलदीप यादव को शैतानी करने पर बांध दिया करती थी मां, हाथ टूटने पर बने लेफ्ट ऑर्म बॉलर