UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. जानकारी के मुताबिक यूपी में कानपुर से विधायक रहे अजय कपूर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. अजय कपूर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव थे. कांग्रेस ने उन्हें बिहार के सह प्रभारी अजय कपूर की जिम्मेदारी भी दी थी. कानपुर से विधायक रह चुके अजय कपूर को कांग्रेस कानपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतारना चाहती थी.
अजय कपूर 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. वह साल 2002 से 2017 तक विधायक रहे. अजय कपूर कानपुर की गोविंद नगर और किदवई नगर सीट से विधायक रहे.
बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस 17 और समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा ने अभी तक 31 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान भी कर दिया है.
कानपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे अजय कपूर शहर में एक बड़ा नाम हैं. इस बार सपा कांग्रेस के गठबंधन में कानपुर सीट कांग्रेस के पार आई थी. जहां संभावित तौर पर अजय कपूर का नाम ही दिखाई और सुनाई दे रहा था क्योंकि दूसरा कोई चेहरा कांग्रेस के पार इतना मजबूत नहीं था जो बीजेपी को इस समय ललकार सके.
हाल ही में राहुल गांधी ने कानपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकली थी जिसमे अजय कपूर अपनी पूरी ताकत से राहुल की गाड़ी में सवार थे और चुनाव से पहले कांग्रेस को जीत का दम भी दिखाया था लेकिन कानपुर के रहने वाले बीजेपी नेता और वर्तमान में यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश माहना और अजय कपूर की रिश्तेदारी भी किसी से छुपी नहीं है.
साढू होने के नाते अजय की कई बार चर्चा तेज हुई की वो माहना के साथ बीजेपी में शामिल हो रहे है. लेकिन हर बार ये चर्चा सिर्फ चर्चा रहकर रह गई लेकिन इस बार ये चर्चा हकीकत में बदल गई और कानपुर के गोविंदनगर से पूर्व विधायक अजय कपूर के बीजेपी में जाने की चर्चा है.