Lok Sabha Elections: प्रियंका गांधी लड़ेंगी 2024 का लोकसभा चुनाव? कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिया बड़ा बयान
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी प्रचार करेंगी तो निश्चित तौर पर पार्टी को बहुत फायदा होगा. लोग प्रियंका गांधी के अंदर उनकी दादी की छवि देखते हैं.
UP News: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में नहीं लड़ने की चर्चाओं पर पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) का बड़ा बयान दिया है. प्रमोद तिवारी ने कहा इस बारे में फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने चुनाव को लेकर खुद प्रियंका गांधी और उनका परिवार ही फैसला करेगा. प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं में हैं, ऐसे में वह जो भी फैसला लेंगी, पार्टी कार्यकर्ता उसका सम्मान करेंगे.
प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि लोकसभा का चुनाव लड़ना है या फिर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करना है, इस बारे में अंतिम फैसला खुद प्रियंका गांधी का ही होगा. उनकी सक्रियता की वजह से ही कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. प्रियंका गांधी इन दोनों राज्यों में प्रभारी नहीं थी, उन्होंने जिस तरह से प्रचार किया, रणनीति बनाई, उसकी वजह से ही पार्टी को जीत मिली है.
'बीजेपी इस बार 100 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएगी'
कांग्रेस सांसद का कहना है कि प्रियंका गांधी प्रचार करेंगी तो निश्चित तौर पर पार्टी को बहुत फायदा होगा. लोग प्रियंका गांधी के अंदर उनकी दादी की छवि देखते हैं. उनकी सिर्फ शक्ल ही अपनी दादी से नहीं मिलती, वह इंदिरा गांधी की तरह ही काम भी करती हैं. कांग्रेस पार्टी अभी पीएम पद की घोषणा नहीं कर रही है. हमारा मकसद सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि लोकतंत्र बचाना है. विपक्षी पार्टियों की एकजुटता से बीजेपी बुरी तरह बौखला गई है. बीजेपी इस बार 100 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कई बार 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रियंका गांधी को पार्टी का चेहरा बनाने की बीत कह चुके हैं.