UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में तीन चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. 13 मई क चौथे चरण की वोटिंग होगी. ऐसे में प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं और अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. आज गुरुवार (9 मई) को देवरिया से बीजेपी प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी को नामांकन दाखिल करने के लिए बीच सड़क पर दौड़ लगानी पड़ी, क्योंकि पर्चा भरने का समय निकला जा रहा था और उन्हें नामांक दफ़्तर पहुँचने में देर हो रही थी.
देवरिया से बीजेपी ने शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है. आज उनको अपना नामांकन पत्र दाखिल करना था, लेकिन वह नामांकन से पहले जनसभा को संबोधित करने लगे. इसमें उनका ज़्यादा वक़्त निकल गया और उनको समय का ख़्याल ही नहीं रहा. जब उन्होंने घड़ी देखी तो पता लगा की नामांकन पत्र दाखिल करने का समय निकला जा रहा है. नामांकन के लिए समय कम बचा है. फिर क्या था, देवरिया से बीजेपी प्रत्याशी दौड़ लगा दी.
बीजेपी प्रत्याशी ने लगाई दौड़
शशांक मणि त्रिपाठी नामांकन दफ़्तर पहुँचने के लिए अपने साथियों के साथ दौड़ लगा दी. अब उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी समय को लेकर परेशान दिख रहे हैं और वह समय से पहले दफ़्तर पहुँचने के लिए दौड़ लगा रहे हैं.लगभग 100 मीटर की दौड़ लगाने के बाद वह समय पर नामांकन दफ़्तर पहुंच पाए और उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
तीन बजे तक हुआ नामांकन
देवरिया में आज नामांकन 11 बजे से लेकर 3 बजे तक किया गया. नामांकन से पहले एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन कार्यक्रम में देरी होने के कारण उनको कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल में पहुँचने में देरी हो रही थी. उनके पास केवल 15 मिनट ही बचा था कि वह नामांकन स्थल पर पहुँचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करें. वह समय रहते दफ़्तर पहुँचे और अपमान नामांकन पत्र दाखिल किया.
ये भी पढ़ें: 'प्रतिद्वंदी किसी को नहीं मानता', बृजभूषण सिंह के बेटे करण ने चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा