UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर शनिवार को पोस्टर नजर आया. इस पर लिखा गया-   यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार. पोस्टर के नीचे सपा नेता सपा नेता आईपी सिंह का नाम भी लिखा हुआ था. अब इस पोस्टर को लेकर यूपी में राजनीति शुरू हो गई है. पोस्टर पर बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार और सपा के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की फोटो लगाई गई है. वहीं अब राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. 


बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने  लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर होर्डिंग पर कहा - "मुंगेरीलाल के हसीन सपने' बहुत लोग देखते हैं. आप देखेंगे कि हम 2024 में 80 के 80 सीट जीतेंगे."


UP Politics: यूपी में तेज हुई तस्वीरों की सियासत, अखिलेश यादव का ये बयान बना वजह


डिप्टी सीएम ने कहा- आप देखेंगे कि....
फिरोजाबाद में डिप्टी सीएम ने कहा- देखिए यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने बहुत लोग देखते हैं. भारतीय जनता पार्टी,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है. उत्तर प्रदेश में कानून का राज और मजबूत हुआ है. आप देखेंगे 2024 में हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे.


सपा नेता आईपी सिंह ने यह पोस्टर ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट किया- यूपी + बिहार = गयी मोदी सरकार.



दीगर है कि बिहार में बीजेपी से नीतीश कुमार के अलग होने के बाद से ही काफी विपक्ष के गोलबंदी को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. इसको लेकर बीते दिनों ही नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर आए थे. तब उन्होंने सपा संरक्षक मुलायाम सिंह यादव से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलाकात की थी. इस दौरान अखिलेश यादव भी वहां मौजूद रहे. 


UP Politics: क्या अखिलेश यादव भी हैं PM पद के दावेदार? जानिए- सांसद के दावे पर सपा प्रमुख ने खुद क्या दिया जवाब