UP Lok Sabha Election 2024: बस्ती जनपद के शिवपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर जमकर तीखा हमला बोला. केशव मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस का उप नाम रखते हुए कहा कि ये सारी पार्टियां आईसीयू में हैं. इसलिए इनको अपना वोट देकर इन्हे ऑक्सीजन मत दीजिए.
डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते हुए सपा को सांपनाथ तो बसपा को नागनाथ और कांग्रेस को कालियानाग कहकर संबोधित किया. केशव मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि सपा के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं जायेंगे और माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाएंगे. उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ा बयान दिया. केशव मौर्य ने कहा कि जेल में माफिया मुख्तार अपनी मौत मर गया वरना हमारी सरकार उसे फांसी पर चढ़ा देती.
जय श्रीराम से भाषण की शुरूआत
डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर सांसद और प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने कल से ही तैयारी किया था. कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग डिप्टी सीएम को सुनने के लिए पहुंचे थे. तय समय के अनुसार डिप्टी सीएम दोपहर लगभग एक बजे पहुंचे और सीधा मंच पर जाकर जनता को संबोधित किया.
''मोदी सरकार को भारी बहुमत से जिताइए''
डिप्टी सीएम ने जय श्रीराम से अपने भाषण की शुरुवात की. केशव मौर्य ने कहा कि बस्ती लोकसभा में हरीश द्विवेदी प्रत्याशी नहीं हैं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के प्रत्याशी हैं, इसलिए आप अपना वोट खराब मत करिए और अपना आशीर्वाद देकर मोदी सरकार को भारी बहुमत से जिताइए.
केशव ने कहा कि कई ऐसे अवसर आते हैं जब आपको पछताना पड़ता है, इसलिए इस बार का लोकसभा का चुनाव ऐसा नहीं है, जिसमें आप बाद में पछताए इसलिए मजबूत भारत और सबका साथ सबका विकास के लिए मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दीजिए.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मुख्तार के बेटे उमर क्यों नहीं कर रहे अफजाल अंसारी का चुनाव प्रचार? खुद दिया जवाब