जौनपुर में दिखा धनंजय सिंह का भौकाल, समर्थकों ने किया शानदार स्वागत, देखें Video
Lok Sabha Elections 2024: बरेली जेल से रिहा होने के बाद गुरुवार को धनंजय सिंह जौनपुर पहुचे, जहां उनका जबरदस्त भौकाल देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार स्वागत किया.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की बरेली सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह गुरुवार को अपने घर जौनपुर पहुंच गए हैं. धनंजय सिंह ने जब जनपद में प्रवेश किया तो उनके समर्थकों ने शानदार स्वागत किया, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. धनंजय सिंह कई बार गाड़ी से बाहर निकल कर समर्थकों का अभिभावदन स्वीकर करते नजर आए.
धनंजय सिंह के जौनपुर पहुंचने की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनकी गाड़ी के आसपास बड़ी संख्या में उनके समर्थन नजर आ रहे हैं. उनके काफिलों में पीछे की ओर कई गाड़ियां खड़ी दिखाई दे रही है. समर्थकों को देखकर धनंजय सिंह भी गाड़ी से बाहर निकले और उन्होंने समर्थकों के अभिवादन के स्वीकार किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहना कर स्वागत किया और वो लगातार ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दिए.
जौनपुर में हुआ शानदार स्वागत
जौनपुर पहुंचने के बाद धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- नमस्ते जौनपुर मैं अपने शहर आ गया हूं और आप सभी के अपार प्यार व जनसमर्थन से अभिभूत हूं लेकिन सनद रहे कि वक्त आचार संहिता का है, धारा 144 लागू है. कहीं जाने अनजाने में कानून का उल्लंघन ना हो जाए. हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं और आपसे दरख्वास्त करते हैं कि चुनाव नियमों का पालन करें.
इससे पहले धनंजय सिंह ने जेल से बाहर आने के बाद कहा था कि वो माननीय हाईकोर्ट ने हमें ज़मानत दी है. मेरे ऊपर 2020 में फर्जी मुक़दमा दायर किया गया था, मेरी पत्नी जौनपुर सीट से चुनाव लड़ रही है. अब में अपने क्षेत्र में जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूंगा. जेल से बाहर आने के बाद वो पहले नैनीताल में कैंची धाम पहुँचे और बाबा नीम करौली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जिसके बाद वो जौनपुर पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि धनंजय सिंह को अपहरण और जबरन वसूली मामले में छह मार्च को जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद वो जौनपुर जेल में बंद थे. जिसके बाद 27 मार्च को उन्हें जौनपुर से बरेली जेल में शिफ़्ट कर दिया गया हालांकि इसी दिन उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई थी.
Lok Sabha Elections 2024: 'डरो मत..अमेठी में लड़ो मत!' कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर रालोद ने कसा तंज