एक्सप्लोरर
UP Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर में आचार संहिता के दौरान 22 लाख की जब्ती, कैश से लेकर ड्रग्स तक जानें क्या-क्या मिला?
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर गाजीपुर में आचार संहिता लागू हो चुका है. जिसके बाद पुलिस एक्टिव नजर आ रही है. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों का ड्रग्स बरामद किए हैं.
![UP Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर में आचार संहिता के दौरान 22 लाख की जब्ती, कैश से लेकर ड्रग्स तक जानें क्या-क्या मिला? lok sabha elections 2024 Ghazipur police seized cash liquor drugs worth 5 crore 77 lakh after implementation of code of conduct ann UP Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर में आचार संहिता के दौरान 22 लाख की जब्ती, कैश से लेकर ड्रग्स तक जानें क्या-क्या मिला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/ce50fc838c75f266e21fcad9fb82e3941714824254988664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजीपुर में लाखों का माल जब्त
Source : Ashutosh Tripathi
UP Lok Sabha Elections 2024: गाजीपुर में आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुये अबतक कुल 5 करोड़ 77 लाख के कैश,लीकर और ड्रग्स बरामद किए हैं. डीएम आर्यका अखौरी ने खुद इस बात की जानकारी दी है. डीएम आर्यका अखौरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि यहां 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 14 मई तक चलेगी, जबकि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच और 17 मई को नाम वापसी होगी.
डीएम ने बताया कि जनपद के 2936 बूथों पर 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान होगा. आगे डीएम ने बताया कि जनपद की 5 विधानसभाओं में कुल 2035 बूथ बनाए गए हैं, जबकि दो विधानसभा जहूराबाद और मुहम्मदाबाद में 901 बूथ बनाए गए हैं. गाजीपुर की जहूराबाद और मुहम्मदाबाद विधानसभा बलिया लोकसभा में आती हैं, जबकि गाजीपुर लोकसभा में सदर,जंगीपुर,जमानिया, जखनियां और सैदपुर विधानसभा आती हैं.
लाखों मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग?
गाजीपुर लोकसभा में कुल 20 लाख 74 हजार 301 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि बलिया लोकसभा में कुल 8 लाख 58 हजार,587 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी 7 विधानसभा के मतदाताओं की बात करें तो कुल 29 लाख 32 हजार 888 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग लोकसभा चुनाव में करेंगे. डीएम ने बताया कि अतिसंवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात होगी और वहां पर पुलिस फोर्स भी जनपद के बाहर की तैनात होगी.
गाजीपुर को क्यों कहा जाता है डेढ़ लोकसभा का जनपद?
गाजीपुर को डेढ़ लोकसभा का जनपद कहा जाता है, क्योंकि यहां की दो विधानसभायें बलिया लोकसभा में आती हैं. जनपद में कुल 7 विधानसभायें हैं. सदर,जंगीपुर,सैदपुर,जमानियां, जखनियां,मुहम्मदाबाद और जहूराबाद. इनमें से मुहम्मदाबाद और जहूराबाद विधानसभा बलिया लोकसभा में आती है, जबकि बाकी पांच विधानसभायें गाजीपुर लोकसभा में आती हैं.
2022 के विधानसभा चुनावों में यहां की सभी 7 विधानसभा सीट सपा और गठबंधन के खाते में गई थी. सदर सीट से सपा के जैकिशन साहू,जंगीपुर से सपा के बीरेंद्र यादव,जमानिया से सपा के ओमप्रकाश सिंह, सैदपुर से सपा के अंकित भारती और मुहम्मदाबाद से सपा के सोहेब अंसारी ने जीत दर्ज की थी, जबकि जहूराबाद से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खुद विधायक हैं और जखनियां से सुभासपा से ही बेदीराम विधायक हैं.
(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion