पिता माफिया हैं या मसीहा? अफजाल अंसारी की बेटी अंसारी ने दिया ये जवाब
Ghazipur Lok Sabha Seat: गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी सपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी नूरिया अंसारी ने भी निर्दलीय पर्चा भरा है.
UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट पर जहां एक तरफ अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी नूरिया अंसारी ने भी निर्दलीय पर्चा भरा है. हालांकि ये अफजाल की रणनीति का हिस्सा है कि अगर चुनाव के बीच कोई गड़बड़ होती तो अंसारी परिवार का प्रतिनिधि चुनाव में रहे.
पिता अफजाल अंसारी की तरह नूरिया अंसारी भी लगातार अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जुटी हुई है लोगों से वोट की अपील कर रही है. वो एक मंझी हुई नेता की तरह लोगों के सामने अपनी बात रखती है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए नूरिया पिता से लेकर चुनाव तक तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.
पिता अफजाल को लेकर बोली नूरिया अंसारी
नूरिया अंसारी ने कहा, गाजीपुर की जनता पार्टी देखकर वोट नहीं करती वो इंसान देखकर वोट करती है. अब्बू (अफजाल अंसारी) की जो छवि गरीबों की मदद करने वाली रही है. लोग जानते हैं कि अगर ऐसी कोई परिस्थिति आ जाती है तो उन्हें किसका साथ देना है. बुजुर्गों की आंखों में हमारे लिए आंसू होते हैं वो आशीर्वाद देते हैं. कहते हैं कि अफजाल की बेटी हो..तो ये मेरी पहचान है कि अफजाल की बेटी हो.
नूरिया ने कहा कि अगर ये माफिया होते तो कोई बुजुर्ग हमें ये नहीं कहता कि तुम अफजाल की बेटी हो और हमें आशीर्वाद नहीं देते. वो किवाड़ बंद करके छुप जाते. पिता के रिटायरमेंट को लेकर उन्होंने कहा कि जो अच्छे और पढ़े लिखे लोग होते हैं तो उन्हें रिटायरमेंट नहीं लेना चाहिए, हमें लगता नहीं कि उन्हें रिटायरमेंट लेना भी चाहिए लेकिन अगर सरकार कुछ साजिश कर दे तब परिस्थितियां अलग रहेंगी.
आज हर जगह उनका (अफजाल अंसारी) ही नाम लिया जा रहा है तो उन्हें रिटायरमेंट की जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा किया कि लोगों में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा है.. ये मसीहा है या माफिया आप किसी से भी पूछ लीजिए कोई भी बता देगा.
करण भूषण सिंह के काफिले के एक्सीडेंट पर बृजभूषण बोले- जिम्मेदारी ड्राइवर लेगा, मेरा बेटा...