Lok Sabha Elections 2024: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार अंसारी परिवार चुनाव मैदान में हैं. गाजीपुर सीट से मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी चुनाव मैदान में हैं. उनके साथ ही अफजाल ने अपनी बेटी नुसरत अंसारी का भी नामांकन दाखिल कराया है. मुख्तार के छोटे उमर अंसारी चुनाव प्रचार में नहीं दिख रहे थे, जिसे लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन, अब उमर अंसारी ने पिता को लेकर भावुक बयान दिया है.
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने चुनावों को लेकर कहा कि "मेरे पिताजी कहा करते थे हम किसी चुनाव और चुनौती को हल्के में नहीं लेते हैं. इसलिए इस बार भी पूरी मेहनत और संघर्ष के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, लोगों के प्यार और स्नेह को देखते हुए कह सकता हूं कि गाजीपुर तीसरी बार इतिहास बनाने जा रहा है. यहां कोई लड़ाई नहीं है. लोग कहते हैं कि मेरे पिता के खिलाफ 60 से ज्यादा मुकदमे थे लेकिन ये कोई नहीं बताता कि वह 43 में बरी भी थे.
पिता को लेकर भावुक हुए उमर अंसारी
इस दौरान उमर अंसारी पिता को लेकर भावुक भी नजर आए. उन्होंने पिता मुख्तार अंसारी पर दर्ज मुकदमों को लेकर कहा कि उनपर 63 केस दर्ज थे, लेकिन 43 मुकदमों में वो बरी हुए हैं. ये कोई नहीं बताता है. उमर अंसारी ने दावा किया कि यूपी की बलिया, गाजीपुर, लालगंज, आजमगढ़, घोसी और जौनपुर में कोई लड़ाई नहीं है. जबकि बीजेपी वाराणसी और गोरखपुर सीट पर मजबूत है.
दरअसल उमर अंसारी काफ़ी समय से चुनाव प्रचार में दिखाई नहीं दे रहे थे. कहा जा था कि अफजाल अंसारी अगर किसी वजह से चुनाव नहीं लड़ पाते हैं तो उनकी जगह वारिस के तौर पर उमर अंसारी को चुनाव लड़ाया जा सकता है लेकिन अफजाल ने अपनी बेटी नुसरत का पर्चा भरवाया, जिससे वो नाराज थे, लेकिन हाल में उन्होंने किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार किया.
उमर अंसारी ने इन तमाम बातों को अफवाह बताया और कहा कि गाजीपुर हमारा परिवार है इसमें कोई दरार नहीं डाल पाएगा. सांसद जी (अफजाल अंसारी) लड़े या हमारी अप्पी (नुसरस अंसारी) हम सब एक हैं.
दिग्विजय सिंह ने RSS के बाद अब सीएम योगी की तारीफ की, बताया ईमानदार छवि का नेता