Lok Sabha Election 2024: सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बड़बोले पन को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और अब एक फिर उन्होंने ऐसा ही बयान दे डाला है. राजभर ने एक चुनावी जनसभा में ये दावा किया कि उनसे दिल्ली वालों ने पूछा था कि उन्हें यूपी सरकार में कौन सा विभाग चाहिए. मुझे बढ़िया विभाग मिला है. अब हम तीन साल तक मंत्री रहेंगे.
ओम प्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर घोसी लोकसभा सीट चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए ने उन्हें घोसी सीट से उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद से ही सुभासपा ने घोसी सीट पर पूरी ताकत लगा रखी है. सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश अपने बेटे के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
चुनावी जनसभा में किया दावा
अरविंद राजभर के समर्थन में घोसी सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हम चुनाव बाद हर एक समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि हम आपको एक नंबर देंगे. ये नंबर लखनऊ का होगा और जब लखनऊ से दारोगा जी के पास फ़ोन आएगा तो मंत्री का ही फोन होगा. ये नंबर आप सभी लोग लिखकर रख लेना.
राजभर ने कहा कि जब भी आप पर कोई मुसीबत आए चाहें वो थाने की समस्या हो, ब्लॉक हो या तहसील की समस्या हो.. उस नंबर पर फोन बता देना. हम वहां पर छह लोगों की टीम लगाएंगे. पूरी तैयारी कर ली है. आचार संहिता जैसे ही खत्म होती तो आप इसका असर देखना, पांच मिनट के अंदर कार्रवाई होगी. बढ़िया विभाग मिला है तीन साल मंत्री रहेंगे.
क्या बोले सुभासपा प्रमुख
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, दिल्ली वालों ने हमसे पूछकर विभाग दिया है कौन सा विभाग लोगे. मैंने कहा गांव में तो ही घूम रहा हूं और क्या चाहिए. साथियों मुझे आश्चर्य लगा, उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर वो तो तेरे मांगने से मिल रहा है और हम तुम्हें अल्पसंख्यक विभाग भी दे रहे हैं. इसे भी चलाकर दिखाइए.
इससे पहले भी राजभर का ऐसा ही बयान वायरल हुआ था, जब उन्होंने अपना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कहीं भी कोई परेशानी हो तो पीला गमछा पहनकर थाने चले जाना और बोल देना मंत्री जी ने बोला. किसी की हिम्मत नहीं होगी.