Lok Sabha Elections 2024: 'लोकसभा चुनाव में जीतेगा I.N.D.I.A गठबंधन, UP में भी बदलेगी सरकार', JDU नेता का दावा
Ghosi Bypoll 2023: जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने दावा किया कि आने वाले घोसी उपचुनाव के नतीजों में सुधाकर सिंह भारी मतों से जीतने वाले हैं और इसके बाद वो कैबिनेट मंत्री भी बनेंगे.

UP News: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले महागठबंधन के लोग तमाम दावे कर रहे हैं. इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अवलेश सिंह (Avlesh Singh) ने गुरुवार को बलिया (Ballia) में दावा किया कि 2024 में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की जीत होने जा रही है. अवलेश सिंह ने कहा कि इसकी पटकथा सुधाकर सिंह के जीत से शुरू हो रही है. शुक्रवार (8 सितंबर) को सुधाकर सिंह भारी बहुमत से जीतने वाले हैं. यहीं से हम मजबूती से 2024 का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
अवलेश सिंह ने दावा किया कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद यूपी में भी महापरिवर्तन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए के तमाम सहयोगी हमारे संपर्क में हैं और सुधाकर सिंह की जीत के बाद वो एनडीए को छोड़ इंडिया का रुख करने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के सैकड़ों विधायक भी उनके संपर्क में हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के बाद यूपी के विधानसभा चुनाव में भी सरकार बदलेगी और यहां भी इंडिया की सरकार बनेगी.
'परिवर्तन की चल रही है लहर'
जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने दावा किया कि शुक्रवार को आने वाले घोसी उपचुनाव के नतीजों में सुधाकर सिंह भारी मतों से जीतने वाले हैं और इसके बाद वो कैबिनेट मंत्री भी बनेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में 2024 चुनाव के बाद बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि परिवर्तन की एक लहर चल रही है और लोग इंडिया के साथ जुड़ना चाहते हैं.
दारा सिंह चौहान और सुधाकर सिंह में मुकाबला
मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव हुआ था, जिसमें एनडीए की तरफ से पूर्व विधायक रहे दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया था तो वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर सुधाकर सिंह चुनाव मैदान में उतरे थे. यह चुनाव काफी दिलचस्प रहा, दोनों दलों ने पूरे दमखम से चुनाव लड़ा और अपनी पूरी ताकत लगाई. 8 सितंबर को इस सीट का रिजल्ट आना है और इसको लेकर के दोनों दल अलग-अलग दावे कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: गांधी परिवार का जिक्र करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने साधा 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना, कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

