UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) से 'देश बचाओ, संविधान बचाओ' यात्रा शुरू करने से पहले आजाद समाज पार्टी (ASP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) ने अयोध्या (Ayodhya) में बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला. साथ ही चंद्रशेखर आजाद हिंदू धर्म को लेकर कटाक्ष भी किया. आजाद ने कहा कि जिनको आप हिंदू कहते हैं, उनके साथ अत्याचार होता है तो सरकार साथ क्यों नहीं खड़ी होती, अगर न्याय के नाम पर दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों और ईसाइयों को अगर सताया जाएगा तो इसके खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी से ही बीजेपी का विजय रथ रोकेंगे. वहीं दिल्ली में होने वाले जी20 सम्मेलन को लेकर कहा कि गरीबों की झोपड़ियों को बड़े-बड़े बैनर के पीछे छुपाया गया है, उनके पीछे वह जगह है जो बताती है कि अभी भी हम दुनिया से 100 साल पीछे हैं. उनको छुपाने से काम नहीं चलेगा. उनको संवारने से काम होगा. प्रधानमंत्री के पास न बजट की कमी है और न ही किसी परमिशन की जरूरत है, बस नीयत की कमी है क्योंकि गरीब अगर अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा तो कोई उसे गुलामी नहीं करा पाएगा.
प्रयागराज के मामले को लेकर बोला सरकार पर हमला
आजाद ने कहा, "मैं यह कहता हूं कि जिनको आप हिंदू कहते हैं उनके साथ अत्याचार होते हैं तो आपकी सरकार साथ क्यों नहीं देती है, जब दलित और आदिवासियों की खाल खींची जा रही है तो सरकार क्या कर रही है. प्रयागराज में दो मामले हुए, एक बच्चा जिसके साथ अन्याय हुआ, वह ब्राह्मण परिवार का था, उसने डेड बॉडी को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और उसकी सारी मांगें मान ली गईं. दूसरा बच्चा पासवान परिवार का था, उसको मार कर भगा दिया गया. उस पर मुकदमे दर्ज कर दिया गया. यह सच्चाई है, मैं सबके साथ खड़ा हूं लेकिन अगर न्याय के नाम पर दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों और ईसाइयों को सताया जाएगा तो इसके खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा."
'पीएम को बताना चाहिए कि दिल्ली को भी संवार नहीं सके'
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने आगे कहा कि जी20 की आड़ में जो देश की बुनियादी समस्याएं हैं, जो देश का खस्ता हाल है ,उसको बैनर के पीछे छुपाना नहीं चाहिए. प्रधानमंत्री को दुनिया को बताना चाहिए कि हम अभी तक दिल्ली को भी संवार नहीं सके हैं, जो देश की राजधानी है. उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली से आया हूं जो बड़े-बड़े बैनर लगे हैं उसके पीछे गरीबों की झोपड़ियां हैं, जिनको छुपाया गया है और उनके पीछे वह जगह है जो बताती है कि अभी भी हम दुनिया से 100 साल पीछे हैं, उनको छुपाने से कम नहीं चलेगा, उनको संवारने से काम होगा.
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2023: सनातन धर्म पर CM योगी बोले- 'जो रावण के अहंकार और बाबर-औरंगजेब के अत्याचार से...'