Lok Sabha Elections: '2024 में चुनाव नहीं महाभारत होगा अगर...' आचार्य प्रमोद कृष्णम का PM मोदी को लेकर बड़ा दावा
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि सबसे लोकप्रिय चेहरा कोई है तो वो प्रियंका गांधी वाड्रा का है.
Acharya Pramod Krishnam News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में कांग्रेस (Congress) के चेहरे को लेकर पार्टी के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को टक्कर दे सकती हैं. उन्होंने कहा कि मेरी राय में प्रियंका गांधी का चेहरा है जो नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकती हैं. अगर प्रियंका गांधी को चेहरा बनाया जाएगा तो 2024 में चुनाव नहीं महाभारत होगा. नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए बड़ा चेहरा चाहिए.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि नीतीश कुमार एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं लेकिन उनकी क्रेडिबिलिटी पर सवाल है. वो कई बार नरेंद्र मोदी के साथ आए, कई बार अलग हुए. अगर 2024 में सबसे लोकप्रिय चेहरा कोई है तो वो प्रियंका गांधी का है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी को हराना है तो विपक्ष को कोई ऐसा चेहरा लाना होगा जो सबसे ज्यादा पॉपुलर हो जितने रीजनल पार्टी के नेता है वह अपने-अपने राज्यों के नेता है और राष्ट्रीय स्तर पर इन नेताओं की कोई पॉपुलरटी नहीं है.
पहले भी प्रियंका गांधी को कांग्रेस का चेहरा बता चुके हैं प्रमोद कृष्णम
यहा पहला मौका नहीं है जब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी को कांग्रेस का चेहरा बताया है. इससे पहले भी समय-समय पर प्रियंका गांधी को चेहरा बनाने को लेकर बयान देते रहते हैं. कुछ महीने पहले ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी को कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी बताया था. उन्होंने कहा था कि प्रियंका गांधी को पार्टी की ओर से आगे किया जा रहा है. कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी के सामने प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री पद का चेहरा हों और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार हो.
ये भी पढ़ें- UP News: हापुड़ में दारोगा ने की इंस्पेक्टर से गाली-गलौज, बीच-बचाव करने पर एसपी से भी अभद्रता, जानें- पूरा मामला