Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कितनी लोकसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी? कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं और आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. इस बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने चुनाव पर बड़ा बयान दे दिया है.
UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की बैठकों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. अजय राय ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी फिलहाल यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ये पार्टी आलाकमान को तय करना है कि कितनी सीटों पर प्रत्याशी उतारना है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) रायबरेली से सांसद हैं, इसलिए वह वहीं से चुनाव लड़ेंगी.
वहीं तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बाद डीएमके के एक और नेता ए राजा के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर अजय राय बचते नजर आए. अजय राय ने कहा कि उन्हें डीएमके नेता के बयान की कोई जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि डीएमके के नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग से की थी.
प्रयागराज में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा
इसके अलावा यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के मौके पर यात्रा भी निकाली. इस यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी शामिल हुए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. प्रयागराज में नेहरू-गांधी खानदान के पैतृक आवास आनंद भवन से ऐतिहासिक अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क तक कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली.
'राहुल गांधी को याद कर रही अमेठी की जनता'
बता दें कि अजय राय ने हाल में राहुल गांधी के लोकसभा सीट को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अमेठी जनता अब बीजेपी के झूठे वादों से तंग आकर एक बार फिर राहुल गांधी को याद कर रही है. पार्टी पूरे दमखम से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. 2024 कांग्रेस का होगा और आने वाले दिनों में हम बीजेपी को एक्सपोज करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2023: सनातन धर्म पर CM योगी बोले- 'जो रावण के अहंकार और बाबर-औरंगजेब के अत्याचार से...'