यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी तैयारी, मिल सकता है नया प्रभारी, बदले जा सकते हैं जिलाध्यक्ष
लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की राज्य इकाई में बड़े बदलाव हो सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि पार्टी के महासंपर्क अभियान के बाद राज्य इकाई में कई अहम बदलाव किए जा सकते हैं.
![यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी तैयारी, मिल सकता है नया प्रभारी, बदले जा सकते हैं जिलाध्यक्ष Lok Sabha Elections 2024 in India Big preparation of BJP before Lok Sabha elections यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी तैयारी, मिल सकता है नया प्रभारी, बदले जा सकते हैं जिलाध्यक्ष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/6c2769b72594fb67e9fe80a9c0fc8b1e1686236852422129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP BJP News: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई में बड़े बदलाव हो सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि पार्टी के महासंपर्क अभियान के बाद राज्य इकाई में कई अहम बदलाव किए जा सकते हैं. इस बदलाव में राज्य को नया प्रभारी भी मिल सकता है. इसके अलावा पार्टी में सभी छह संगठनात्मक क्षेत्रों की नई टीम का गठन होने के आसार हैं.
अभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह के पास यूपी प्रभारी की जिम्मेदारी है. लोकसभा चुनाव के पहले महाराष्ट्र, गुजरात या असम से किसी बड़े नेता को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
इसके साथ ही कई जिलों में जिलाध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं. माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के साथ मोर्चा में भी बदलाव होगा. कई मोर्चों को भी नया अध्यक्ष मिलेगा. दीगर है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. ऐसे में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
UP Politics: टिफिन बैठक में सीएम योगी बोले- 'भारत की बदलती तस्वीर, पूरी दुनिया में बढ़ी प्रतिष्ठा'
बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में नए चेहरे
उधर, बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में यूपी के नए चेहरे दिख सकते हैं. राष्ट्रीय टीम में यूपी से 5 से 6 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. राष्ट्रीय टीम में जाति और क्षेत्रीय संतुलन का ख्याल रखा जाएगा.
राष्ट्रीय टीम में अभी यूपी से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार सिंह, मंत्री के तौर पर विनोद सोनकर, हरीश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल शामिल हैं. किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं.
नई टीम में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में डिप्टी सीएम रहे डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, महेंद्र सिंह, सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई का नाम रेस में है. इसके अलावा पिछड़े और दलित वर्ग के सांसदों को भी राष्ट्रीय टीम में जिम्मेदारी दी जा सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)