Lok Sabha Election 2024 की राह आसान बनाने के लिए पैदल चलेंगे बीजेपी नेता, जानें- क्या है पार्टी का पूरा प्लान?
Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के भोपाल में अपना वर्चुअल संबोधन देंगे. उस सम्मेलन में भी यूपी की हर एक लोकसभा सीट से 8 पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजा जा रहा है.

UP News: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी (BJP) का महा संपर्क अभियान लगातार जारी है. इसके तहत 21 जून से बीजेपी घर-घर संपर्क अभियान शुरू करेगी, जिसमें पार्टी हर एक लोकसभा सीट पर वोटरों के बीच जाएगी. सरकार के मंत्री, पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारी पैदल लोगों के घर-घर जाएंगे. ये सभी लोगों को मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे यानी इस भीषण गर्मी में बीजेपी के नेता पैदल यात्रा के जरिए 2024 को लेकर पार्टी की राह आसान बनाएंगे.
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. हीट वेव की वजह से कई शहरों में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी भीषण गर्मी के बीच अब बीजेपी की 21 जून से घर-घर संपर्क अभियान शुरू करने वाली है. हालांकि, पार्टी का महा संपर्क अभियान तो 30 जून तक चलना है. इस महा संपर्क अभियान में बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभाओं के लिए अलग-अलग जो कार्यक्रम तय किए थे, वह सारे कार्यक्रम अधिकतर 20 जून तक हो जाएंगे और उसके बाद घर-घर पैदल चलो अभियान शुरू होगा.
मुलाकात करने वालों के नंबर से देंगे मिस कॉल
इस जनसम्पर्क अभियान में सरकार के मंत्री, पार्टी के सांसद, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर एक लोकसभा सीट पर वोटरों के बीच पैदल जाकर सबसे संपर्क करेंगे. केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को बताएंगे, पम्पलेट बाटेंगे, लोगों के घरों के बाहर स्टीकर चिपकाएंगे और जिनसे मुलाकात करेंगे उनके नंबर से एक मिस कॉल भी देंगे यानी बीजेपी की अब तैयारी पैदल चलकर 2024 के लिए अपनी राह आसान बनाने की है.
सवाल यही है कि भीषण गर्मी में भी क्या कार्यकर्ता इस अभियान में उतने सक्रिय रूप से नजर आएंगे. इस पर पार्टी के पदाधिकारी साफ तौर पर कह रहे हैं कि बीजेपी का कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से काम करता है और जो मनोयोग से काम करता है, उसका साथ भगवान भी देते हैं. वह पूर्वानुमान लगा रहे हैं कि 21 जून से मौसम बदल जाएगा और बारिश होगी.
हारी हुई सीटों पर है बीजेपी का फोकस
वहीं बीजेपी का लगातार फोकस उन हारी हुई 14 लोकसभा सीटों पर भी है, जिसे वह 2019 में नहीं जीत पाई थी. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह भी है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन हारी हुई 14 सीटों में से 12 सीटें जीती थी इसलिए पार्टी इस बार इन सीटों के लिए खास स्ट्रेटजी तैयार कर रही है. इन सीटों पर जिन विस्तारकों को भेजा गया था, सोमवार को पार्टी कार्यालय पर उनकी बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहे.
दरअसल विस्तारक बीजेपी की एक महत्वपूर्ण इकाई हैं क्योंकि इनका काम बूथ मैनेजमेंट का रहता है. विस्तारक बूथ पर समितियों का गठन हुआ या नहीं, बूथ पर किस तरह से काम हो रहा है, इन सारी चीजों की रिपोर्ट तैयार करते हैं और फिर पार्टी संगठन को वह रिपोर्ट भेजी जाती है. यूपी की अगर बात करें तो यहां एक लाख 74 हजार से ज्यादा बूथ है और इनमें से 24000 बूथ ऐसे हैं, जिसे बीजेपी अपने लिए कमजोर मानती है और लगातार इन बूथों को मजबूत करने पर वह काम कर रही है.
27 जून को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संवाद
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 27 जून को भोपाल में अपना वर्चुअल संबोधन देंगे तो उस सम्मेलन में भी यूपी की हर एक लोकसभा सीट से 8 पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजा जा रहा है यानी देश भर से कुल 2500 कार्यकर्ता उस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें 640 कार्यकर्ता यूपी के होंगे. पीएम मोदी 27 जून को देश भर में 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे. बीजेपी के यूपी के कार्यकर्ताओं को भी अलग-अलग लोकसभा सीटों पर 10 दिन विस्तारक के तौर पर प्रवास के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP News: बस्ती में भू-माफियाओं पर जमकर गरज रहा बुलडोजर, अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

