Lok Sabha Elections:अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP जल्द ही कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), समाजवादी पार्टी (सपा) नेता डिंपल यादव (Dimple Yadav) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के खिलाफ उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.
सोनिया गांधी यूपी के रायबरेली संसदीय क्षेत्र और डिंपल यादव मैनपुरी सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं जबकि सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती सीट से सांसद हैं. ये निर्वाचन क्षेत्रों उनकी संबंधित पार्टियों के गढ़ हैं. BJP के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, पार्टी जल्द ही इन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है.
बीते महीने हुई थी बीजेपी की बैठक
सूत्रों ने कहा कि ये सीटें उन 160 लोकसभा सीटों में से हैं जिन्हें आम तौर पर विपक्षी दलों के नेताओं का गढ़ माना जाता है. सूत्रों ने बताया कि इन 160 संसदीय क्षेत्रों में वे सीटें भी शामिल हैं जिन पर 2019 के आम चुनावों में BJP को हार का सामना करना पड़ा था.
BJP आलाकमान का मानना है कि इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित करने से पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा और वह मजबूत स्थिति में होगी.
बीजेपी का लक्ष्य है सभी 80 सीटें
उल्लेखनीय है कि इन 160 लोकसभा सीटों पर चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पिछले महीने यहां पार्टी मुख्यालय में एक बैठक की थी. पार्टी को भरोसा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में वह सत्ता बरकरार रखेगी.
दीगर है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. पार्टी हाईकमान के साथ-साथ राज्य की इकाई भी 80 सीटों के लक्ष्य को लेकर सजग है और तैयारियां जारी हैं.