Lok Sabha Election 2024: कट सकता है इन दिग्गज सांसदों का पत्ता, अपनों से मिल रही चुनौती, यहां देखे लिस्ट
Lok Sabha Elections 2024: विधायकों से सांसदों को कड़ी चुनौती मिल रही है. लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए MLA, सांसद पर भारी पड़ रहे हैं. यूपी सरकार के कई मंत्री और विधायक टिकट पाने की दौड़ में जुटे हैं.
Mission 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) में टिकट पाने की होड़ शुरू हो गई है. पूरब से पश्चिम तक के कई बीजेपी विधायक टिकट की दौड़ में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि योगी सरकार के कई मंत्री और विधायक लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए विधायक सांसद पर भारी पड़ रहे हैं. उनकी दावेदारी से सांसदों के टिकट पर खतरा मंडराने लगा है. सूत्रों के मुताबिक कई विधायकों को लोकसभा चुनाव का टिकट मिलना तय है. सांसदों से विधायक आगे निकल गए हैं. देवरिया सीट से बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी का नाम आगे चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक कुशीनगर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह का नाम टिकट पाने की दौड़ में सबसे आगे है.
लोकसभा का टिकट पाने की जुगाड़ में जुटे बीजेपी नेता
बस्ती से पूर्व विधायक सीपी शुक्ला ने टिकट की दावेदारी पेश कर दी है. बाराबंकी से प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत का नाम भी टिकट पानेवालों की दौड़ में शामिल है. कानपुर से विधायक दिनेश शर्मा और स्पीकर सतीश माहाना के नाम की भी चर्चा टिकट दावेदारों में है. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर चुनाव तैयारियों में जुटी बीजेपी अब जिताऊ उम्मीदवारों पर फोकस कर रही है. बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए 80 सीटों का लक्ष्य रखा है.
कई मंत्रियों और विधायकों का नाम दौड़ में चल रहा आगे
कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने में जुटे हैं. एक महीने तक जन संपर्क अभियान चलाकर जनता का फीडबैक लिया जा रहा है. महा जनसंपर्क अभियान के तहत लोकसभा और विधानसभाओं में अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे हैं. लोकसभा स्तर के कार्यक्रम में जनसभा, प्रबुद्घ सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, प्रेस कॉन्फ्रेंस, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट रखा गया है. विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक आयोजित की गई है. टिफिन बैठक में विधायक और सांसदों का रहना अनिवार्य किया गया है.