UP News: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एबीपी गंगा से से बात करते हुए चुनाव में बीजेपी (BJP) के खिलाफ प्रचार करने के सवाल पर कहा है कि न हम किसी के पक्ष में करते हैं और न ही किसी के खिलाफ करते हैं. वहीं जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि क्या वे इस बार चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम चुनाव भी नहीं लड़ेंगे. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कार्यशैली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री बनवा दीजिए.
राकेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने राज्य में काम करने की शक्ति मिलनी चाहिए, जो सीएम योगी को नहीं मिल रही है. उन पर शिकंजा दिल्ली का है. हालांकि, राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि कि इस सरकार में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती और डर का माहौल है. कई माफियाओं की हत्या पर उन्होंने कहा कि कोर्ट किस काम के लिए है. एनकाउंटर और बुलडोजर के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों पर चल रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह पर तो अभी तक बुलडोजर नहीं चला. उनको क्यों छूट दे रखी है.
'घर में फोटो राहुल गांधी की फोटो लगाएं किसान'
वहीं राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि उनका भूमि अधिग्रहण कानून में बड़ा योगदान है. जिस भी किसान के पास दो रुपये आ रहे हैं, उनको चाहिए कि राहुल गांधी की फोटो घर में लगाएं. राकेश टिकैत ने कहा कि 3 हजार करोड़ रुपये भारत सरकार ने राहुल गांधी को गलत दिखाने के लिए खर्च किए.
ओवैसी के बयान पर किया पलटवार
इसके अलावा एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि था कि राकेश टिकैत बीजेपी की बी टीम हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी का असली आदमी तो वही है. बीजेपी और ओवैसी दोनों मौसी-मौसी के हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जहां हारती हुई दिखती है, वहां ओवैसी को खड़ा कर देती है. इस दौरान उन्होंने सपा-आरएलडी के समर्थन पर भी जवाब दिया और कहा कि हम किसी के साथ नहीं हैं.
मोदी सरकार पर बोला हमला
बीकेयू प्रवक्ता ने आगे दावा करके हुए कहा कि बीजेपी के कई नेता हैं जो उनसे कहते हैं कि आप आंदोलन करो और पार्टी से मुक्ति दिलाओ. वे बीजेपी में बंधन में हैं. बीजेपी में भी बहुत बढ़िया-बढ़िया नेता हैं, जो हमसे संपर्क में रहते हैं और बात करते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार किसी मुद्दे पर किसानों से बात कर लेती थी, लेकिन इस सरकार ने किसानों और गांव के लोगों से बात करनी बंद कर दी है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को लगेगा झटका? केशव प्रसाद मौर्य के इस दावे ने बढ़ाई टेंशन!