Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता अजय राय बोले- कांग्रेस मजबूत है, राहुल गांधी के नेतृत्व में जीतेंगे 2024 का चुनाव
Lok Sabha Elections: अजय राय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बयान देते हुए कहा कि जिसने कन्याकुमारी से कश्मीर तक नाप दिया, इससे यह सिद्ध होता है कि वे एक मजबूत नेता हैं.
Opposition Meeting: बिहार (Bihar) में आगामी 23 जून को होने वाली 15 दलों की बैठक से गठबंधन की सहमति को लेकर कांग्रेस (Congress) के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) का बयान आया है. अजय राय ने कहा है कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) तय करेंगे. राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के एक साथ मंच साझा करने के अलावा उत्तर प्रदेश में तीनों पार्टियों के साथ आने के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया.
अजय राय ने राहुल गांधी को मजबूत नेता करार देते हुए कहा कि जिसने कन्याकुमारी से कश्मीर तक नाप दिया, इससे यह सिद्ध होता है कि वे एक मजबूत नेता हैं और हम उनके नेतृत्व में पूरी तरह से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कांग्रेस मजबूत है, जिसको भी गठबंधन करना हो वो पार्टी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मिलकर काम करें. निश्चित तौर पर चीजें बदलेंगी और हम राहुल गांधी के नेतृत्व में 2024 का चुनाव जीतेंगे.
मायावती पर अजय राय ने किया तंज
वहीं विपक्ष के होने वाली संभावित गठबंधन की बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती के न दिखने के सवाल पर अजय राय ने तंज किया. उन्होंने कहा कि मायावती तो बीजेपी के गठबंधन में बैठी हुई हैं. बीजेपी के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि राहुल गांधी जैसा नेतृत्व इस पूरे देश और प्रदेश में नहीं है." 23 जून को गठबंधन बनने पर बीजेपी लिए चुनौती के सवाल पर अजय राय ने कहा कि भाजपा आम जनता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. आम जनमानस महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. इसके अलावा ओडिशा के रेल एक्सीडेंट पर राय ने कहा कि हादसे का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है. रेलवे में 11 लाख पद रिक्त होने के बावजूद भर्तियां नहीं की गईं, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. उसकी जिम्मेदारी भी लेनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: राकेश टिकैत ने की सीएम योगी के काम की तारीफ! राहुल गांधी और ओवैसी पर कही चौंकाने वाली बात