UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उनका गठबंधन दिलों का गठबंधन है, इसलिए कौन क्या बोल रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.


कांग्रेस नेता ने कहा कि अखिलेश यादव का सौ फीसदी कमिटमेंट मिलेगा. आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में केमिस्ट्री और गणित दोनों एक साथ हैं. गणित से साफ है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी चुनौती मिलने वाली है. केमिस्ट्री चुनाव के परिणाम के बाद सबको पता चल जाएगी.


सलमान खुर्शीद ने मोदी सरकार पर साधा निशाना


आईसीएमआर की ओर से आयोजित सेमिनार में शिरकत करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस दौरान केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नफरत भरे माहौल में मोहब्बत की दुकान खोलकर देश को जोड़ने का काम कर रहें हैं.


रमेश बिधूड़ी की अमर्यादित टिप्पणी पर जताया दुख


वहीं लोकसभा में बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी की तरफ से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर खुर्शीद ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि सिर्फ टिप्पणी नहीं की गई बल्कि सदन में मौजूद दूसरे सदस्य कहकहे यानी ठहाके लगा रहे थे, इससे हमारी सदन को लेकर दुनिया में जो संदेश गया है, वह बेहद दुखद है.


दानिश अली वाले मामले में सरकार पर सभी की नजर- खुर्शीद


सलमान खुर्शीद ने कहा है कि इस टिप्पणी के बाद निंदा तो सभी कर रहें हैं, लेकिन सरकार आगे क्या कुछ करेगी इस पर सभी की नजर है. बता दें कि बीते दिनों लोकसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी के एमपी कुंवर दानिश अली पर असंसदीय और अभद्र टिप्पणी की थी, जिस पर विवाद हो रहा है.


ये भी पढ़ें- Sanatan Dharma: कमल हासन ने किया स्टालिन के बयान का बचाव तो भड़के परमहंस आचार्य, अभद्र टिप्पणी कर बोले- 'बख्शा नहीं जाएगा'