Kanpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरह मेहनत करनी चाहिए. अगर कांग्रेस पार्टी को अपने पैरों पर खड़ा होना है तो कार्यकर्ताओं को बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. वहीं जब उनसे 2024 में चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है वो फिलहाल चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं.
कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीप्रकाश जायसवाल इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं. वो पिछले 5 लोकसभा चुनाव से कानपुर में बीजेपी के लिए चुनौती पेश करते आ रहे हैं. 1999, 2004 और 2009 में श्री प्रकाश जायसवाल ने कानपुर से कांग्रेस का परचम बुलंद किया और यहां से सांसद बनते हुए केंद्रीय मंत्री भी बने, लेकिन पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से हार के बाद इन दिनों श्रीप्रकाश जायसवाल कुछ कम सक्रिय नजर आते हैं. जायसवाल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को उसके पैरों पर अगर खड़ा होना है तो कार्यकर्ताओं को बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत है.
गठबंधन को लेकर क्या बोले जायसवाल
श्रीप्रकाश जायसवाल ने कर्नाटक में मिली जीत को देखते हुए कहा जा सकता है कि कांग्रेस के लिए ये संकेत अच्छे हैं. साल 2024 में होने वाले चुनावों के मद्देनजर गठबंधन को लेकर जो चर्चा हो रही है उस पर उन्होंने कहा कि गठबंधन होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की शर्तों के मुताबिक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के हरेक कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी चाहिए.
कांग्रेस नेता ने कहा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पार्टी की मजबूती के लिए बहुत काम कर रहे हैं और इसीलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इन्हीं की तरह मेहनत करनी चाहिए. इस दौरान जब उनसे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया और कहा की अभी मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही है फिलहाल वो चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है.
ये भी पढ़ें- Noida News: नोएडा की यूनिवर्सिटी में छात्रों और गार्डस के बीच झड़प, 15 गिरफ्तार, 4 छात्र भी शामिल, हिरासत में 33 लोग