UP News: उत्तर प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) से सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि यूपी में पार्टी को समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) से गठबंधन नहीं करना चाहिए. हालांकि, छोटे दल साथ आए तो उनको लेकर चुनाव लड़ा जाए. वहीं कांग्रेस (Congress) के अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले पूर्व विधायकों ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस के बुजुर्ग नेता युवाओं का जोश बढ़ाएंगे.


दरअसल बीजेपी महा संपर्क अभियान के जरिए अपनी पार्टी के लिए जनता के बीच माहौल बनाने में जुटी हुई है. ऐसे में कांग्रेस को एक बार फिर से सत्ता में लाने के लिए अनुभवी और निष्क्रिय पड़े दिग्गज नेता आगे आए हैं. सोमवार को पार्टी के करीब 30 की संख्या में पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी और पूर्व सांसद पार्टी कार्यालय पहुंचे. सभी की प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे और विधायक आराधना मिश्रा के साथ बैठक हुई.


'गठबंधन से कांग्रेस को हुआ नुकसान'


इन सभी कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह का गठबंधन सपा और बसपा से नहीं करना चाहिए. इससे पहले जब भी गठबंधन किया गया, कांग्रेस को ही नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, सभी ने कहा कि छोटे दलों के साथ गठबंधन की बात बनती है तो इसे किया जाना चाहिए. साथ ही सभी ने अपने सहयोग के लिए हर समय तैयार रहने की बात कही.


'कांग्रेस को सभी 80 सीटों पर लड़ना चाहिए चुनाव'


वहीं अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में खास तौर पर मुसलमान मन बना चुका है और वह उसके साथ जाना चाहता है. कांग्रेस को यूपी के 80 में से 80 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहिए. इस बैठक का प्रस्ताव रखने वाले और इसमें सक्रिय भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र का कहना है कि वह और उनके साथी हाफिज उमर, गणेश दीक्षित, नेक चंद्र पांडे और संजीव दरियाबादी सभी कांग्रेस को एक बार फिर से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं.


ये भी पढ़ें- Ballia News: बलिया में मरीजों की मौत पर मंत्री संजय निषाद का चौंकाने वाला बयान, कहा- 'ये दैवीय आपदा है..'