Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने राज्य में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. राय ने कहा है कि कांग्रेस का दिल बड़ा है और सपा को भी सामंजस्य बिठाना होगा. इतना ही नहीं राय ने दावा किया कि गांधी परिवार से सोनिया गांधी, रायबरेली और राहुल गांधी अमेठी से राहुल गांधी के लोकसभा में जाने के लिए जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है. राय ने प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
अजय राय ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन के लिए कांग्रेस बड़ा दिल दिखा रही है. अगर कांग्रेस ऐसा न करती तो वह देश भर में क्षेत्रीय दलों को एकसाथ लाने की कोशिश नहीं करती. यूपी के संदर्भ में सपा को भी बड़ा दिल दिखाना होगा ताकि दोनों ओर से मोहब्बत बढ़े. सपा अगर सामंजस्य बिठाएगी तो दोनों दलों में से किसी को भी समस्या नहीं होगी.
UP News: यूपी में गाड़ियों पर इन शब्दों को लिखने पर होगा चालान, सीएम योगी ने दिया निर्देश
संगठन पूरी तरह से तैयार- अजय राय
हिन्दी अखबार अमर उजाला को दिए एक इंटरव्यू में अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी से जनता क्रमशः सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लोकसभा भेजने को तैयार है. संगठन भी यहां पूरी तरह से तैयार है. अगर वह किसी अन्य सीट से भी लड़ना चाहेंगे तो राज्य इकाई उन्हें दूसरी लोकसभा सीट से सदन भेजेगा.
प्रियंका गांधी वाड्रा से जुड़े एक सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा कि हम चाहते हैं वह वाराणसी से चुनाव लड़ें. हम खुद चुनाव का संचालन करेंगे. इस सीट से मैं खुद दो बार चुनाव लड़ चुका हूं. यहां की जनता सीट, कांग्रेस की झोली में डालने को तैयार है. अगर प्रियंका चुनाव नहीं लड़ती है तो लीडरशिप जहां से कहेंगे वहां से हम चुनाव लड़ेंगे.