UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की चुनौती से पार पाने के लिए तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीतियां बनाने में जुटे हुए हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में जीत के बाद कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.  इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बीजेपी (BJP) की रणनीति पर चलते हुए पार्टी नेतृत्व से मांग रखी है. बीजेपी जिस तरह महा संपर्क अभियान में निष्क्रिय पड़े अपने अनुभवी और कद्दावर नेताओं की मदद 2024 की चुनौती से पार पाने के लिए ले रही है, ठीक उसी तरह कांग्रेसी दिग्गज पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए आगे आए हैं.


कानपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेता और दो बार विधायक रहे भूधर नारायण मिश्र ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी से मुलाकात करके पूर्व विधायकों, पूर्व एमएलसी, पूर्व राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की एक मंथन बैठक बुलाने की गुजारिश की थी, जो सोमवार 19 तारीख को 2 बजे लखनऊ मुख्यालय पर होगी. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पार्टी की हालत पिछले 32 सालों में बद से बदतर होती गई है. ऐसे में इन लोगों से पार्टी की बदतर हालात देखे नहीं जाते इसलिए स्वयं आगे बढ़कर पार्टी की मदद करने के लिए यह भरपूर सहयोग देने को तैयार हैं.


मंथन बैठक में इस बात पर होगा जोर


इन सभी लोगों ने अपने अपने अनुभवों के आधार पर अपने पॉइंट्स भी तैयार की है. मंथन बैठक में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि कैसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा भरी जाए ताकि 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाकर कांग्रेस एक बार फिर काबिज हो. कांग्रेस के स्वर्णिम काल को याद करते हुए उस दौरान किए गए कार्यों को आज जनता के सामने रखने की भी बातें इस मंथन बैठक में की जाएंगी.


कांग्रेस के ये दिग्गज नेता होंगे शामिल


कांग्रेस के जिन पूर्व विधायक और सांसदों ने इस बैठक में शिरकत करने की मंजूरी दी है, उनमें कानपुर के पूर्व विधायक नेक चंद्र पांडे, गणेश दीक्षित, हाफिज उमर, संजीव दरियाबादी, पूर्व एमएलसी सरदार कुलदीप सिंह, पूर्व विधायक सुहैल अंसारी, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, पूर्व सांसद प्रदीप जैन, पूर्व विधायक सतीश शर्मा, हरीश बाजपाई सीतापुर से, अंबिका सिंह बस्ती से, संतोष चतुर्वेदी फर्रुखाबाद से, सुरेंद्र सिंह बलिया से, अमिताभ दुबे, गाजीपुर और मंगलदेव सिंह, गोंडा से हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी को मजबूत करने को लेकर बड़ा मंथन करने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- UP News: अतीक के गुर्गे 'गुड्डू बमबाज' का बेटा आबिद गिरफ्तार, पुलिस ने 6 जिंदा बम के साथ दबोचा