Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन में BSP के शामिल नहीं होने पर अबू आजमी का आया बयान, मायावती पर लगा दिया ये आरोप
Lok Sabha Elections: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सत्तारूढ़ दल एनडीए या फिर विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने से मना किया है. इस पर सपा विधायक अबू आजमी ने प्रतिक्रिया दी है.
Abu Asim Azmi On Mayawati: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी (Maharashtra SP) के अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के शामिल नहीं होने को लेकर मायावती पर हमला बोला है. अबू आजमी ने मायावती पर बीजेपी (BJP) से मिले होने का आरोप लगाया है. अबू आजमी ने कहा कि जहां तक मैं समझता हूं मायावती, बीजेपी के साथ ही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब राजस्थान (Rajasthan) में राज्यसभा का चुनाव था तो बहनजी ने बीजेपी को सपोर्ट किया था, लेकिन अब वे इंडिया गठबंधन में आ जाती हैं तो बहुत अच्छी बात है. हालांकि, मुझे शक है.
गौरतलब है कि मायावती ने सत्तारूढ़ दल एनडीए या फिर विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने से मना किया है. इसे लेकर मायावती ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट किया कि एनडीए और इंडिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक और पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के खिलाफ बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अतः मीडिया से अपील-"नो फेक न्यूज प्लीज.
'बीएसपी से गठबंधन के लिए सभी आतुर'
मायावती ने आगे लिखा कि बीएसपी, विरोधियों के जुगाड़-जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे-बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से साल 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा का चुनाव लडे़गी. मीडिया बार-बार भ्रान्तियां न फैलाएं. उन्होंने कहा कि वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर हैं, लेकिन ऐसा न करने पर विपक्षी खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं. इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर, न मिलें तो भाजपाई. यह घोर अनुचित और अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काट के लाने वाले को 10 लाख का इनाम, कांग्रेस नेता का एलान