(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के बेटे बोले- 'सभी हमसे करना चाहते थे गठबंधन, हम खुद ही नहीं गए, यूपी में हैं मजबूत'
Lok Sabha Elections 2024: सोनभद्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी, सभी हमसे गठबंधन करना चाहते थे.
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी को लेकर बीजेपी (BJP) महा जन सम्पर्क अभियान चला रही है. वहीं पूर्वांचल की 28 सीटों पर अपनी पकड़ रखने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) चुनावी गुणा-भाग में जुट गए हैं. इसी कड़ी में सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) सोमवार को सोनभद्र (Sonbhadra) में राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
अरविंद राजभर ने कहा कि बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत अन्य दल हमसे गठबंधन करना चाहते हैं क्योंकि वह ओम प्रकाश राजभर की ताकत को जानते हैं. ओम प्रकाश राजभर महागठबंधन को एक तराजू पर लाना चाहते हैं लेकिन कोई न कोई छिटक ही जा रहा है. सुभासपा 28 सीटों पर पूर्वांचल में चुनाव लड़ेगी, जिसको लेकर हमारी तैयारी चल रही है.
अरविंद राजभर के दावे ने समर्थकों को चौंकाया
विधानसभा चुनाव में दांव आजमा चुकी सुभासपा अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. 2024 में सुभासपा भूमिका क्या होगी? अरविंद राजभर ने इस रणनीति पर काम करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले किए गए राजभर के दावे ने समर्थकों को चौंका दिया है. अरविंद राजभर का दावा है कि बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस सभी दल गठबंधन करना चाहते हैं.
सपा पूर्वांचल में मजबूत पार्टी- राजभर
अरविंद राजभर ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी, सभी हमसे गठबंधन करना चाहते थे, हम खुद ही नहीं गए. अब यूपी में हम मजबूत हैं, इसलिए सभी हमसे जुडना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव तक संगठन और कार्यकर्ताओं के बूते उनकी पार्टी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी देश की सबसे ताकतवर पार्टी है तो समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में मजबूत पार्टी है. लोकसभा चुनाव में सुभासपा बड़ी भूमिका में होगी. इससे पहले निकाय चुनाव में सुभासपा ने मजबूती से लड़कर नगर पंचायत के चुनाव में अपना दम दिखा दिया.
'हमने सपा को 45 सीटों से बढ़कर 125 तक पहुंचाया'
सुभासपा नेता ने कहा कि विधानसभा 2022 के चुनाव में हमने सपा को 45 सीटों से बढ़कर 125 तक पहुंचाया है. अगर बीजेपी मोदी के नाम पर चुनाव जीतती तो पूर्वांचल के आठ जिलों में क्यों हार गए. लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी दल से गठबंधन हुआ तो 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे नहीं तो हमारी 28 सीटों पर तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कानपुर देहात से भरी 2024 के लिए हुंकार, लोगों से की ये अपील