UP News: अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) से मुकाबला करने के लिए समाजवादी पार्टी (SP) अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी. बीजेपी और आरएसएस की ओर से किए जाने वाले हमले का जोरदार ढंग से जवाब देने के लिए सपा अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी. खास बात यह है कि यह प्रशिक्षण सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दो दिनों तक देंगे ताकि बीजेपी के सवालों का मुंहतोड़ जवाब पार्टी के प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकर्ता दे सकें. साथ ही अपना पक्ष जोरदार ढंग से रख सकें.


सपा के मुखिया अखिलेश यादव 9 और 10 जून को सीतापुर के नैमिषारण्य में जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों के 4500 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए आएंगे. इसको लेकर पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव, एमएलसी जासमीर अंसारी, विधायक अनिल वर्मा, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, पूर्व मंत्री रामहेत भारती, पूर्व हरगोविंद भार्गव, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह झीन बाबू, पूर्व विधायक राकेश राठौर और अन्य नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई. पार्टी जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव 4500 सपा कार्यकर्ताओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण देंगे.


30 मई से बीजेपी भी शुरू करने जा रही अभियान


बता दें दूसरी तरफ यूपी नगर निकाय चुनाव के बाद बीजेपी ने मिशन-2024 की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. इसके लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर 30 मई से अभियान और कार्यक्रम की रणनीति बना ली गई है. यह कार्यक्रम पूरे एक माह यानि 30 जून तक चलेंगे. बीजेपी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर प्रमुख रूप से जनसभा, प्रेसवार्ता, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, इंटरनेट मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन और विकास तीर्थ का अवलोकन के आयोजन की योजना बनाई गई है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में फिर होगा उपचुनाव? अखिलेश यादव के इस विधायक की सदस्यता पर खतरा