Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का दावा, इस गठबंधन से मिलेगी बीजेपी को हार
Lok Sabha Elections 2024: यूपी के संभल से सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि सपा-बसपा को कांग्रेस वाले विपक्ष के गठबंधन में साफ नियत और ईमानदारी के साथ मिल जाना चाहिए.
UP News: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiq Ur Rahman Barq) ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) का बीजेपी (BJP) से गठबंधन होगा लेकिन इनका निबाह नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि पहले सपा से भी बसपा का गठबंधन हुआ था लेकिन निबाह नहीं हो पाया तो अब भी नहीं हो पाएगा. बर्क ने कहा कि सपा-बसपा दोनों को कांग्रेस वाले विपक्ष के गठबंधन में साफ नियत और ईमानदारी के साथ मिल जाना चाहिए. अगर ये दोनों पार्टियां विपक्ष वाले गठबंधन में मिल जाएंगे तो बीजेपी की हार उसी दिन घोषित हो जाएगी.
इससे पहले शफीकुर्रहमान बर्क ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार का कोई भी फैसला मुस्लिम नहीं मानेंगे. वो सिर्फ उलेमाओं और मुफ्तियों का ही फैसला मानेंगे. सरकार को इसके लिए पहले उनसे बात करनी चाहिए. उसके बाद जो भी वो आगे का फैसला लेंगे उसी को माना जाएगा.
हम यूसीसी के खिलाफ- बर्क
सपा सांसद ने कहा कि ये मसला मजहब का है. इस्लाम में मौलाना, मुफ्ती सब मौजूद हैं. वो जो भी फैसला करेंगे हम उसे मानेंगे. सरकार जो फैसला कर रही है, हम उसके खिलाफ हैं. हम यूसीसी के खिलाफ हैं क्योंकि मौलानाओं मुफ्तियों ने कानून और इस्लाम की रूह से यही फतवा दिया है कि एक कोड नहीं हो सकता है.
'इस बार बीजेपी की कोई रणनीति नहीं चलने वाली'
हाल ही में बर्क ने यह भी कहा था कि यूसीसी को लेकर बीजेपी 2024 को लेकर घबराई हुई है, इसलिए वो लोगों के बीच हिन्दू-मुसलमान करके वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही हैं. इससे देश के हालात और खराब हो जाएंगे. यही नहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यूसीसी को लेकर अपना विरोध जता चुके हैं, उन्होंने कहा, "बाबा साहब ने हमें संविधान दिया है यही हमारा यूनिफॉर्म सिविल कोड है. बीजेपी के लोग नफरत फैलाकर, आपस में लड़ाकर समाज में खाई पैदा कर रहे हैं. इस बार बीजेपी की कोई रणनीति नहीं चलने वाली है.
ये भी पढ़ें- UP News: कानपुर में सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन, कार के ऊपर नाव और नाव पर नेता जी, पुलिस ने काटा 2 हजार का चालान