Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन के PM फेस पर सपा MP शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान, कहा- 'अभी चेहरा घोषित करने से...'
Lok Sabha Elections: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर कहा कि विपक्ष एक होकर जो फैसला लेगा वो सही भी होगा और सर्वमान्य भी होगा.
UP News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA Alliance) के प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि इंडिया गठबंधन में अभी चेहरा घोषित करने से फूट पड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी चेहरा घोषित नहीं किया जा सकता, अभी तो देर है और ये मामला किसी एक शख्सियत का नहीं है बल्कि पूरा विपक्ष इस पर लगा हुआ है.
शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा कि विपक्ष एक होकर जो फैसला लेगा वो सही भी होगा और सर्वमान्य भी होगा, इसलिए वक्त से पहले किसी एक चेहरे को सामने लाने पर इसमें फूट पड़ जाएगी. वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के 'हिंदू धर्म एक धोखा है' वाले बयान पर भी बर्क ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मौर्य और बीजेपी में जमीन-आसमान का फर्क है. उनका क्या नजरिया है, वो जाने. इस दौरान सपा सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पास दिखाने के लिए कोई अच्छा काम नहीं है. इनकी पार्टी के लोग देश में हालात बिगाड़ने और हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष परेशान है.
आप प्रवक्ता ने केजरीवाल का नाम उछाला
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) का लीडर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गठबंधन का नेता होना चाहिए, क्योंकि वह लगातार देश की भलाई के लिए लड़ रहे हैं. कक्कड़ ने कहा, "पार्टी प्रवक्ता के रूप में बोलते हुए, मैं अरविंद केजरीवाल को नामांकित करूंगी. उन्होंने लगातार लोगों का समर्थन किया है और एक मॉडल लागू किया है जिससे दिल्ली में न्यूनतम मुद्रास्फीति हुई है." इसके बाद इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
31 अगस्त को होगी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक
बता दें कि 26 पार्टियों के इंडिया गठबंधन की दो बैठकें हो चुकी हैं. कर्नाटक में दूसरी बैठक के दौरान, गठबंधन को आधिकारिक तौर पर 'इंडिया' नाम दिया गया. गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है. 'आप' ने इस आगामी बैठक में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दंगल में इस पुराने फार्मूले के साथ उतरेगी बसपा, मायावती ने खुद किया खुलासा