UP Politics: लोकसभा चुनाव में किस पार्टी से गठबंधन करेंगे ओपी राजभर? इस नेता को PM चेहरा बनाने की मांग की
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में विपक्ष के साथ होने की बात पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है.
![UP Politics: लोकसभा चुनाव में किस पार्टी से गठबंधन करेंगे ओपी राजभर? इस नेता को PM चेहरा बनाने की मांग की Lok Sabha Elections 2024 in India SBSP Chief Om Prakash Rajbhar Reaction On Alliance and PM Face ANN UP Politics: लोकसभा चुनाव में किस पार्टी से गठबंधन करेंगे ओपी राजभर? इस नेता को PM चेहरा बनाने की मांग की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/4f0bdb8343e5a044379510257a73d4151688036708755367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Om Prakash Rajbhar News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष की एकजुटता और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) में होने वाली मीटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजभर ने कहा कि यह बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए नहीं बल्कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए है. सभी पार्टियां जातिगत जनगणना के लिए एक हो रही हैं. इस मौके पर उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी (BJP) की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने यह भी कहा कि आज अधिकारी बेलगाम हो गए हैं, जनता त्राहिमाम कर रही है. विपक्ष के साथ होने की बात पर उन्होंने कहा कि दिल्ली (Delhi) का रास्ता यूपी (UP) से होकर जाता है.
पटना में हुई गठबंधन की बैठक को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि सभी पार्टियां बड़े चेहरे के रूप में मायावती को प्रधानमंत्री का प्रस्ताव करें. विपक्षी पार्टियां एक होकर दो घंटे पहले हमें सूचित करें, हम उनके साथ होंगे. वहीं माफियाओं से मुक्त प्रदेश पर कटाक्ष करते हुए राजभर ने कहा कि प्रतापगढ़ में थानेदार ने हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट जारी की तो जिले में हड़कंप मच गया. यदि पूरे प्रदेश के सभी थाने अभेद हिस्ट्रीशीटर की सूची जारी हो तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
गठबंधन को लेकर क्या बोले राजभर?
इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने पार्टी के गठबंधन पर राजभर ने कहा कि जनता के बीच पार्टी के गठबंधन को लेकर संगठन को मजबूत कर रहे हैं. जब तीन महीना रहेगा तो गठबंधन होगा. विपक्ष बीजेपी का रथ रोकने के लिए नहीं बल्कि अपनी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए है. पहली प्राथमिकता वही है जो विपक्षी एकता हो रहा है.
शोकाकुल परिजनों को राजभर ने दी सांत्वना
ओपी राजभर ने बुधवार को गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा के प्रतिनिधि सिंहासन राम के घर आयोजित मीडिया वार्ता में ये बातें कही. इस दौरान उन्होंने जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बढ़ाया. प्रतिनिधि सिंहासन राम के आवास नसीरदीनपुर ग्राम पंचायत के राजापुर में भी शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी.
ये भी पढ़ें- Chandrashekhar Azad Attack: चंद्रशेखर आजाद ने हमले को लेकर योगी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- 'जाति-धर्म के आधार पर...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)