UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) पहंचे समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संविधान को खत्म करने वाले लोग डरे हुए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि आरएसएस की विभाजनकारी नीति और बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति की वजह से मणिपुर (Manipur) जल रहा है. उन्होंने कहा कि इंडिया एलाइंस पर बोलने से पहले बीजेपी को मणिपुर पर बोलना चाहिए.
इसके अलावा अखिलेश यादव ने मेरठ के किठौर में युवती की नग्न अवस्था में पिटाई पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और वीडियो की जांच होनी चाहिए. साथ ही औरंगजेब के म्यूजियम बनाने पर सपा सुप्रीमो ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए म्यूजियम बनाया जा रहा था. उन्होंने आगे कहा कि कहा कि औरंगजेब म्यूजियम के अंदर गंगा-जमुना की तहजीब देना हमारा मकसद था. छत्रपति शिवाजी महाराज की माता से हमारा पुराना रिश्ता है.
यूसीसी पर क्या बोले अखिलेश यादव?
सपा अध्यक्ष ने 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी का इंडिया गठबंधन सफाया करेगा. इंडिया एलायंस का मतलब डेवलपमेंट और इंक्लूसिव है. वहीं यूसीसी पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यूसीसी से बड़ा मुद्दा पिछड़े और दलितों के सम्मान का है. बीजेपी के लोग सीएचसी को बेचने के बाद अस्पताल को बेचने का काम करेंगे.
कांवड़ हादसे में जान गंवाने वालों के लिए की ये मांग
इस मौके पर अखिलेश यादव ने मेरठ में कांवड़ हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की मांग की.उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की जान सरकार और बिजली विभाग की लापरवाही से गई है. अखिलेश यादव मेरठ में एक सपा नेता की बहन की शादी के मौके पर पहुंचे थे. यहां के बाद वे राली चौहान में छह कावड़ियों की करंट से मौत और धनपुर गांव में छह लोगों की गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत पर शोक संवेदना प्रकट करने जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर रोक बरकरार, इलाहाबाद हाईकोर्ट कल फिर करेगा सुनवाई