UP News: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ी घोषणा की है. अखिलेश यादव ने कहा है कि नवरात्रि आते ही हम भी वीआईपी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार देंगे. हम पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के साथ मिलकर बीजेपी (BJP) को उसकी वीआईपी सीटों पर हराएंगे. बीजेपी को हराने के लिए सपा ने पहले ही रणनीति बना रखी है.
इस दौरान सपा अध्यक्ष ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बीजेपी संविधान बदलकर देश को न जाने किस रास्ते पर ले जाएगी. पूर्व विधायक नीरज मौर्य की पुस्तक ‘दलित एवं पिछड़ों के वोटों से सत्ता' के विमोचन के अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा, ''2024 का लोकसभा चुनाव देश के लिए बड़ा परिवर्तनकारी होगा. केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी तो देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों और उनके बताए रास्ते पर चलेगा."
संविधान को लेकर भी बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अगर इससे (इंडिया की सरकार बनाने से) पीछे रह गए तो बीजेपी संविधान बदलकर न जाने किस रास्ते पर ले जाएगी. अखिलेश यादव ने कहा, ''पांच हजार साल पहले जो जाति व्यवस्था आई, उसी से समाज में दूरियां बनी हैं. जिस समय समाज सम्पन्न हो जाएगा, हर जाति एक-दूसरे के साथ खड़ी हो जाएगी.''
अखिलेश यादव ने महिला आरक्षण कानून पर क्या कहा?
महिला आरक्षण कानून पर सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी नारी शक्ति वंदन कानून के नाम पर जनता को धोखा दे रही है, अगर महिला आरक्षण कानून बन गया है तो बीजेपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों की विधानसभा में चुनावों में महिलाओं को 33 फीसदी टिकट क्यों नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी बताए कि उसने इस चुनाव में महिलाओं को कितना टिकट दिया और उसमें भी पिछड़ी, दलित वर्ग की कितनी महिलाओं को टिकट दिया है.
'एमपी में सपा और कांग्रेस मिलकर लड़े चुनाव'
सपा मुखिया ने कहा कि पिछड़ी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के कोटा के बिना महिला आरक्षण कानून अधूरा है. यही नहीं कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''हम चाहते हैं कि बीजेपी को हराने के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़े और हराए."
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: सद्दाम के सहारे शाइस्ता और जैनब पर शिकंजा कसने की तैयारी में पुलिस, जल्द खुल सकता है बड़ा राज