Lok Sabha Elections 2024: 'BJP विपक्ष को किराए पर नहीं लेने देगी हेलीकॉप्टर-जहाज', जानें- अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात?
Lok Sabha Elections: अखिलेश यादव ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, बिजली का बिल, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा महंगी हैं. हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ी है. इस सरकार में महंगाई का कोई जवाब नहीं है.
![Lok Sabha Elections 2024: 'BJP विपक्ष को किराए पर नहीं लेने देगी हेलीकॉप्टर-जहाज', जानें- अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात? Lok Sabha Elections 2024 in India SP Chief Akhilesh Yadav Said BJP will not let opposition to hire helicopter and airplane ANN Lok Sabha Elections 2024: 'BJP विपक्ष को किराए पर नहीं लेने देगी हेलीकॉप्टर-जहाज', जानें- अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/31b135d16a5012302c7b699dd894c95d1693407993396367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2024 को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Eletion 2024) जल्दी कराए जाने की आशंका पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हाल ही में बीजेपी की ओर से हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज किराए पर लिए जाने को लेकर आशंका जताते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव जल्द कराए जा सकते हैं. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी किसी भी विपक्षी दल को हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज किराए पर नहीं लेने देगी.
इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये कम किए जाने को लेकर भी अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या पहले 9 साल से रक्षाबंधन का त्योहार नहीं आता था. पहले गैस सिलेंडर की कीमत कितनी थी और अब कितनी हो गई है, ये साफ दिख रहा है. साथ ही डीजल, पेट्रोल, बिजली का बिल, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा महंगी है. हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ी है और इस सरकार में महंगाई का कोई जवाब नहीं है.
'सपा जीतेगी घोसी उपचुनाव'
इसके अलावा घोसी उपचुनाव को लेकर भी अखिलेश यादव ने बड़ी दावा किया. उन्होंने कहा कि घोसी उपचुनाव समाजवादी पार्टी जीतेगी. कई दलों ने समर्थन भी दिया है. कई क्षेत्रीय दल हैं, उन्होंने साथ दिया है. हमें उम्मीद है कि इस बार सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को हर वर्ग के लोग वोट देंगे. अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के पूर्व विधायक रामपाल यादव के निधन पर उनके परिवारजनों को ढांढस बंधाने गए थे. इसी दौरान एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा सीट का उपचुनाव सपा ही जीतेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)