UP News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) पहुंचे समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बड़ी घोषणा की है. शिवपाल यादव ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कहा है कि पार्टी उन्हें जहां से लड़ाएगी, वह लड़ जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद से अक्षय यादव ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सीट को लेकर भी उन्होंने बड़ा एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कन्नौज या आजमगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.


गौरतलब है कि हाल के दिनों में यह खूब चर्चा हो रही थी कि इस बार आजमगढ़ सीट से शिवपाल यादव चुनाव लड़ेंगे. इसे लेकर वर्तमान बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शिवपाल यादव को चुनौती भी दी थी. उन्होंने कहा था कि वे छोटे-मोटे नेता से चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि मैं अपना काम छोड़कर आजमगढ़ की जनता की सेवा में लगा हूं तो छोटे-मोटे नेता से लड़ने के लिए नहीं. निरहुआ ने कहा था कि अखिलेश यादव को जनता ने मौका दिया और तीन साल सांसद रहे, वह कुछ नहीं कर पाए तो शिवपाल यादव क्या कर पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमने एक साल के कार्यकाल में काम करके दिखाया. शिवपाल यादव भी जनता को भ्रमित नहीं कर पाएंगे क्योंकि जनता जानती है कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ नहीं कर पाए तो यह क्या कर लेंगे.


कन्नौज से डिंपल यादव को मिली थी हार


वहीं अब शिवपाल सिंह यादव के एलान के मुताबिक अगर अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला कड़ा होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को हराया था. हालांकि, अखिलेश यादव के इस्तीफ के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हराया था. दूसरी तरफ कन्नौज की बात करें तो यह सीट भी इस इस समय बीजेपी के खाते में है. कन्नौज से बीजेपी के सुब्रत पाठक सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था. वहीं इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव के हाथों सुब्रत पाठक को हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के बाद अब अनुप्रिया पटेल ने जयंत चौधरी को दिया बड़ा ऑफर! 2024 चुनाव पर किया ये दावा