UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी (Samajwadi Lohia Vahini) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) के नेतृत्व में शुरू हुई ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ (Desh Bachao-Desh Banao) साइकिल यात्रा बुधवार को बस्ती (Basti) पहुंची. सपा जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ की अगुवाई में टांडा पुल पर साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. यहां से साइकिल यात्रा चमनगंज चौराहा, कलवारी, कुसौरा, नगर बाजार होते हुए कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के गोपियापार पहुंची.


इस दौरान कई जगहों पर सभा का आयोजन कर सपा नेताओं ने आवाहन किया कि आगामी लोकसभा के चुनाव में सपा को ऐतिहासिक जीत दिलाना है. वहीं अभिषेक यादव ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह संदेश है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के बल पर बीजेपी को हराना है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र और नौजवान सभी वर्ग इस सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण परेशान हैं.


'यूपी में सबसे ज्यादा सीटों पर जीतेगी सपा'


अभिषेक यादव ने कहा आगे कहा कि साइकिल यात्रा के माध्यम से सपा की सरकार में किए गए जन कल्याणकारी कामों को आम जनता को अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में सपा इंडिया गठबंधन के तहत यूपी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सर्वाधिक सीट जीतकर केंद्र में नई सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाएंगे.


'साइकिल यात्रा से सपा कार्यकर्ताओं में जोश'


वहीं विधायक महेंद्र नाथ यादव और वरिष्ठ नेता राम प्रसाद चौधरी ने सभा में कहा कि साइकिल यात्रा के माध्यम से पूरे जिले में कार्यकर्ताओं में एक नया जोश आया है. इससे प्रदेश में सपा के प्रति सोच बदली है. नेताओं ने कहा कि मऊ के घोसी की जनता ने जो संदेश दिया है, उसे जन-जन तक पहुंचाना है. सपा केंद्र में मजबूत हुई तो गरीबों, किसानों, छात्रों और व्यापारियों के साथ ही समाज के सभी वर्गो की समस्याओं का हल निकलेगा.


ये भी पढ़ें- UP Flood: हरदोई में बाढ़ से बह गई पुलिया, कई गांवों का संपर्क टूटा, बच्चों को गोद में उठाकर पार करा रहे रजबहा