Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश (UP) के औरैया (Auraiya) जिला में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य बड़बोले हैं, विभाग में कोई काम तो है नहीं, साथ ही यह पूरी सरकार और उनके मंत्री विफल हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. इस सरकार के मंत्रियों की हैसियत नहीं है कि विभाग में एक भी ट्रांसफर नहीं करवा सकें और बड़बोलेपन की बातें करते हैं. बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए.


औरैया में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे शिवपाल यादव उनके घर पर करीब आधा घंटा रुके और वापस सैफई की ओर रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ सपा के विधायक प्रदीप यादव सहित कई और नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर शिवपाल यादव ने 2024 में सपा की जीत का दावा करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को लेकर पूरे प्रदेश में बिजली का क्या हाल है, स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, अगर डॉक्टर है तो दवाएं नहीं. सरकार का बुरा हाल है. जनता इस बार सरकार को 2024 में हटाना चाहती है.


शिवपाल यादव ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप


इससे पहले शिवपाल यादव ने बीते शनिवार को भी बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने भगवान राम के आदर्शों के विपरीत समाज में नफरत फैलाकर लोगों को बांटने का काम किया है. वहीं आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच शिवपाल यादव ने कहा कि यह निर्णय पार्टी नेतृत्व की ओर से लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- UP Politics: लोकसभा चुनाव में सुभासपा का किससे होगा गठबंधन? ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने कर दिया साफ